{"_id":"659bbd5d26e9a5e35e0a5411","slug":"darbhanga-fir-against-father-in-law-accused-of-doing-obscene-acts-with-daughter-in-law-sending-dirty-message-2024-01-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar: बहू से करता था अश्लील हरकत, उसके मायके जाने पर भेजने लगा गंदे मैसेज; FIR के बाद आरोपी ससुर गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar: बहू से करता था अश्लील हरकत, उसके मायके जाने पर भेजने लगा गंदे मैसेज; FIR के बाद आरोपी ससुर गिरफ्तार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दरभंगा
Published by: हिमांशु प्रियदर्शी
Updated Mon, 08 Jan 2024 02:46 PM IST
विज्ञापन
सार
Bihar Police: पीड़िता ने पुलिस को दिए आवेदन में आरोप लगाया है कि यहां हमारे ससुर और ननद मिलकर पहले तो हमें दहेज के नाम पर प्रताड़ित किया करते थे। इस बीच हमारे ससुर मालिश करने के लिए कहते थे। पढ़ें पूरी खबर...।

महिला थाना, दरभंगा
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के दरभंगा जिले से ससुर द्वारा बहू से अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है। इसे लेकर महिला थाना में बहादुरपुर थाना क्षेत्र के भैरोपट्टी मुहल्ला निवासी पीड़िता ने अपने ससुर पर उससे अश्लील हरकरत करने, गंदे वीडियो और मैसेज भेजने को लेकर प्राथमिकी दर्ज करवाई है। महिला थानाध्यक्ष नुसरत जहां ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई कर आरोपी ससुर अशोक पासवान को गिरफ्तार कर लिया है।
विज्ञापन

Trending Videos
जानकारी के मुताबिक, पीड़िता ने प्राथमिकी के लिए दी शिकायती आवेदन में लिखा कि हमारी सास का निधन करीब चार वर्ष पहले हो चुका है। इसके बाद ससुर ने हमारे पति पशुपति कुमार को कमाने के लिए बाहर भेज दिया। पीड़िता ने आरोप लगाया कि यहां हमारे ससुर और ननद मिलकर पहले तो हमें दहेज के नाम पर प्रताड़ित किया करते थे। इस बीच हमारे ससुर मालिश करने के लिए कहते थे। मालिश करने के दौरान कमरे का दरवाजा बंद कर मेरा हाथ पकड़ लेते और गंदी-गंदी बातें करते हुए संबंध बनाने के लिए कहते थे। हमेशा हमको बीबी बनकर रहने के लिए कहते थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
पीड़िता ने आवेदन में लिखा कि उनकी (ससुर की) करतूत से तंग आकर अब अपने मायके में पिछले दो वर्षों से रह रही हूं। अब फिर वह मेरे मोबाइल पर गंदे-गंदे वीडियो और मैसेज भेज रहे हैं। इसकी जानकारी जब भी मैं अपने पति को देती थी तो वह चुप रहने के लिए कहा करते थे। मामला जब घर में नहीं सुलझ सका तो गांव में इसको लेकर पंचायत कर मामले को सुलझाने का प्रयास भी किया जा चुका है। लेकिन जब कोई हल नहीं निकल सका, तब जाकर मैंने महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई है।
इस मामले को लेकर महिला थानाध्यक्ष नुसरत जहां ने बताया कि पीड़ित महिला के आवेदन पर कार्रवाई कर आरोपी ससुर अशोक पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि घटना से महिला के मायके वाले काफी आक्रोशित हैं।