सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Bihar News: Akasa Airlines took first flight on Darbhanga-Delhi route, Minister Sanjay Saraogi inaugurated

Bihar News: अकासा एयरलाइंस ने दरभंगा-दिल्ली रूट पर भरी पहली उड़ान, मंत्री संजय सरावगी ने किया उद्घाटन; जानें

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दरभंगा Published by: दरभंगा ब्यूरो Updated Fri, 04 Apr 2025 08:53 PM IST
सार

Darbhanga News: अकासा एयरलाइंस ने दरभंगा से दिल्ली के लिए उड़ान की शुरुआत की है।बिहार के मंत्री संजय सरावगी ने बोर्डिंग पास देकर हवाई सेवा का शुरुआत की। इस दौरान मंत्री ने कहा कि नए टर्मिनल भवन के पूरा होते ही अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की शुरुआत भी की जाएगी।

विज्ञापन
Bihar News: Akasa Airlines took first flight on Darbhanga-Delhi route, Minister Sanjay Saraogi inaugurated
मंत्री संजय सरावगी तथा अन्य लोग - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मिथिला क्षेत्र के लोगों के लिए हवाई यात्रा को और अधिक सुलभ और सुविधाजनक बनाते हुए अकासा एयरलाइंस ने दरभंगा से दिल्ली के लिए अपनी पहली उड़ान सेवा की शुरुआत कर दी है। शुक्रवार को दरभंगा एयरपोर्ट पर एक सादे लेकिन गरिमामय समारोह में बिहार सरकार के भू एवं राजस्व सुधार मंत्री संजय सरावगी ने फीता काटकर और प्रथम यात्री को बोर्डिंग पास सौंपकर इस सेवा का औपचारिक उद्घाटन किया।

Trending Videos

 
अकासा एयरलाइंस अब स्पाइसजेट और इंडिगो के बाद दरभंगा से नियमित उड़ान भरने वाली तीसरी एयरलाइंस बन गई है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कंपनी को दिल्ली-दरभंगा रूट पर टाइमिंग स्लॉट आवंटित किया है। इस सेवा की घोषणा कंपनी ने लगभग एक महीने पहले की थी और तभी से टिकट बुकिंग भी शुरू हो गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: वक्फ संशोधन बिल पारित होते ही मुस्लिम कार्यकर्ताओं का नीतीश से मोहभंग, समूह में छोड़ रहे JDU
 
मुंबई रूट की भी तैयारी, जल्द शुरू होगी सेवा
अकासा एयरलाइंस को दिल्ली-दरभंगा के साथ-साथ मुंबई-दरभंगा रूट के लिए भी स्लॉट मिल चुका है। कंपनी के मुताबिक, कुछ ही दिनों में इस रूट पर भी सेवा शुरू कर दी जाएगी, जिससे दरभंगा को दो महानगरों से सीधी हवाई कनेक्टिविटी मिल जाएगी।
 
अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की भी उम्मीद
वर्तमान में दरभंगा एयरपोर्ट वायुसेना के परिसर में स्थित एक छोटे टर्मिनल से संचालित हो रहा है। इसकी सीमित क्षमता के चलते एक बार में केवल दो विमानों की उड़ान या लैंडिंग संभव हो पाती है। लेकिन अब यहां 1400 करोड़ रुपये की लागत से नया अत्याधुनिक टर्मिनल भवन तैयार किया जा रहा है। इसके बन जाने के बाद एक साथ कई विमानों को टेकऑफ और लैंडिंग की सुविधा मिलेगी।
 
‘उड़ान योजना में सबसे सफल एयरपोर्ट बना दरभंगा’
उद्घाटन के मौके पर मंत्री संजय सरावगी ने कहा कि दरभंगा एयरपोर्ट ने ‘उड़ान योजना’ के तहत देश के सबसे सफल एयरपोर्ट के रूप में अपनी पहचान बनाई है। उन्होंने कहा कि इस एयरपोर्ट से लगातार उड़ानों की संख्या बढ़ रही है, जिससे न केवल यात्रियों को सुविधा मिल रही है, बल्कि मिथिला क्षेत्र के व्यापार, पर्यटन और रोजगार को भी गति मिल रही है।
 
मंत्री ने आगे कहा कि नए टर्मिनल भवन के पूरा होते ही अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की शुरुआत भी की जाएगी, जिससे मिथिला के लोग सीधे विदेशों से जुड़ सकेंगे। सांसद गोपालजी ठाकुर ने भी जानकारी दी है कि और भी एयरलाइंस को टाइम स्लॉट दिए जा रहे हैं, जिससे आने वाले समय में दरभंगा एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी और बेहतर होगी।

यह भी पढ़ें- Bihar News: एमजीआर पुल के नीचे युवक का शव मिलने से सनसनी, प्रेम प्रसंग को लेकर सिर कुचलकर हत्या की आशंका
 
स्थानीय लोगों में उत्साह
अकासा एयरलाइंस की इस नई उड़ान सेवा की शुरुआत से स्थानीय यात्रियों और व्यापारियों में भारी उत्साह देखा जा रहा है। लंबे समय से दरभंगा-दिल्ली रूट पर अतिरिक्त फ्लाइट की मांग की जा रही थी, जो अब पूरी हुई है। यात्रियों का कहना है कि इससे यात्रा का समय और खर्च दोनों कम होगा।

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed