Bihar News : 15 दिनों से लापता छात्र को क्यों नहीं तलाश सकी दरभंगा पुलिस? परिजनों ने टावर चौक पर दिया धरना
Darbhanga News : दरभंगा में 15 दिन से लापता 14 वर्षीय आदित्य कुमार के परिजन पुलिस की कार्रवाई से निराश होकर टावर चौक पर धरने पर बैठ गए। परिजनों ने चेतावनी दी है कि अगर तीन दिनों के भीतर बच्चा नहीं मिला तो वे शहरभर में आंदोलन तेज करेंगे।
विस्तार
नगर थाना क्षेत्र के गांधी चौक से 14 वर्षीय आदित्य कुमार पिछले 15 दिनों से लापता है, लेकिन पुलिस अब तक उसका कोई सुराग नहीं लगा पाई है। परिजन दरभंगा के डीएम, एसएसपी सहित कई अधिकारियों से गुहार लगाकर थक चुके हैं। निराश परिजनों ने रविवार को दरभंगा टावर चौक पर धरना दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ कड़ा विरोध जताया।
आक्रोशित परिजनों ने चेतावनी दी कि अगर तीन दिनों के भीतर आदित्य को बरामद नहीं किया गया, तो पुलिस के खिलाफ आंदोलन तेज किया जाएगा। इस धरने को राजद नेता राकेश नायक का भी समर्थन मिला। उन्होंने कहा कि जब मधुबनी के भाजपा सांसद अशोक यादव का पुत्र लापता हुआ था, तो पुलिस ने तीन दिनों में उसे खोज निकाला। लेकिन एक आम आदमी का बेटा 15 दिनों से गायब है और पुलिस अभी तक चैन से बैठी है।
ये भी पढ़ें- Live Bihar Election Update LIVE : एनडीए के सीट बंटवारे में उठापटक, मांझी-कुशवाहा से मिले भाजपा नेता, चिराग दूर-दूर
'पुलिस खोजबीन नहीं कर रही'
आदित्य के नहीं मिलने से परिवार सदमे में है। उसकी मां की आंखें रो-रोकर सूख गई हैं और वे अब ठीक से बोल भी नहीं पा रही हैं। उनका कहना है कि पुलिस खोजबीन नहीं कर रही, बल्कि हमसे ही कहती है कि कोई जानकारी मिले तो बताइए। परिवार ने एसएसपी जगन्नाथ रेड्डी से भी मुलाकात की थी, जिन्होंने जल्द बरामदगी का भरोसा दिया था, लेकिन समय बीतने के साथ परिवार की चिंता और बढ़ गई है।
धरने में मौजूद राजद नेता राकेश नायक ने कहा कि अगर तीन दिनों के भीतर आदित्य बरामद नहीं हुआ, तो पूरे शहर में पुलिस के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा।