रामनवमी के पावन अवसर पर मधुबनी जिले में जहां एक ओर उत्सव और श्रद्धा का माहौल है, वहीं दूसरी ओर जिला प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर कोई कोताही नहीं बरती है। सुरक्षा व्यवस्था की गंभीरता को देखते हुए मधुबनी के एसपी योगेंद्र प्रसाद खुद सड़कों पर उतरकर शहर से लेकर गांव और सरहद तक की निगरानी कर रहे हैं। उनके साथ जिला प्रशासन की पूरी टीम रामनवमी पर हर गतिविधि पर नजर रखे हुए है।
Ram Navami: मधुबनी में सुरक्षा इंतजाम को लेकर हाई अलर्ट, SP खुद मोर्चे पर डटे; सरहद तक हो रही ड्रोन से निगरानी
Bihar News: मधुबनी में रामनवमी के मौके पर शहर के प्रमुख चौक-चौराहों और जुलूस के रास्तों पर ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है। जिला प्रशासन ने कहा कि ड्रोन कैमरों से असामाजिक तत्वों की पहचान कर उन्हें चिन्हित किया जाएगा और उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
खुफिया विभाग भी सतर्क
शहर के प्रमुख चौक-चौराहों और जुलूस के रास्तों पर ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है। जिला प्रशासन ने साफ कर दिया है कि ड्रोन कैमरों के माध्यम से असामाजिक तत्वों की पहचान कर उन्हें चिन्हित किया जाएगा और उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा खुफिया विभाग भी पूरी तरह हाई अलर्ट पर है, जो भीड़ के बीच से गोपनीय निगरानी कर रहा है।
जिला कंट्रोल रूम से ले रहे पल-पल की जानकारी
समाहरणालय परिसर में जिला कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जहां से डीएम अरविंद कुमार वर्मा और एसपी योगेंद्र प्रसाद पूरे जिले की सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रख रहे हैं। प्रशासन की ओर से सभी अनुमंडल पदाधिकारियों, थानाध्यक्षों और पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि हर हाल में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाए रखें और किसी भी तरह की लापरवाही न हो।
यह भी पढ़ें- Rama Navami 2025:गदा थामे जयघोष करते दिखे केंद्रीय मंत्री, शोभायात्रा में बोले- राम के बिना अधूरा है भारत
जुलूस मार्ग पर तैनात दंडाधिकारी और सशस्त्र बल
शहर के मुख्य चौक-चौराहों पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में सशस्त्र पुलिस बल की तैनाती की गई है। सुरक्षा के लिए कई टीमें गश्त पर हैं और संदिग्ध स्थानों पर पेट्रोलिंग कर रही हैं। प्रशासन की ओर से साफ निर्देश दिया गया है कि अगर कोई अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था में चूक करता है, तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
आपात सेवाएं भी पूरी तरह सतर्क
किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए अग्निशमन विभाग को सतर्क रखा गया है, वहीं अस्पतालों में चिकित्सकों और मेडिकल स्टाफ को पर्याप्त संसाधनों के साथ तैनात किया गया है। प्रशासन ने हर संभावित स्थिति से निपटने की पूरी तैयारी कर रखी है।