सब्सक्राइब करें

Ram Navami: मधुबनी में सुरक्षा इंतजाम को लेकर हाई अलर्ट, SP खुद मोर्चे पर डटे; सरहद तक हो रही ड्रोन से निगरानी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मधुबनी Published by: दरभंगा ब्यूरो Updated Sun, 06 Apr 2025 06:06 PM IST
सार

Bihar News: मधुबनी में रामनवमी के मौके पर शहर के प्रमुख चौक-चौराहों और जुलूस के रास्तों पर ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है। जिला प्रशासन ने कहा कि ड्रोन कैमरों से असामाजिक तत्वों की पहचान कर उन्हें चिन्हित किया जाएगा और उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

विज्ञापन
Ram Navami: High alert regarding security arrangements in Madhubani, drone surveillance from city to border
मधुबनी में रामनवमी पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है - फोटो : अमर उजाला

रामनवमी के पावन अवसर पर मधुबनी जिले में जहां एक ओर उत्सव और श्रद्धा का माहौल है, वहीं दूसरी ओर जिला प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर कोई कोताही नहीं बरती है। सुरक्षा व्यवस्था की गंभीरता को देखते हुए मधुबनी के एसपी योगेंद्र प्रसाद खुद सड़कों पर उतरकर शहर से लेकर गांव और सरहद तक की निगरानी कर रहे हैं। उनके साथ जिला प्रशासन की पूरी टीम रामनवमी पर हर गतिविधि पर नजर रखे हुए है।


 
शहर से गांव और बॉर्डर तक सख्त निगरानी
रामनवमी के अवसर पर जिले के विभिन्न हिस्सों में भव्य जुलूस, शोभायात्रा और झांकियां निकाली जा रही हैं। इन आयोजनों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं। इंडो-नेपाल बॉर्डर पर एसएसबी के जवान पूरी सतर्कता के साथ तैनात हैं और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।

यह भी पढ़ें- Rama Navami:जामा मस्जिद के पास मुस्लिम समाज ने किया शोभायात्रा का स्वागत, बोले- राम हमारे भी; मोहक तस्वीरें
 
 

Trending Videos
Ram Navami: High alert regarding security arrangements in Madhubani, drone surveillance from city to border
मधुबनी में रामनवमी पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है - फोटो : अमर उजाला

खुफिया विभाग भी सतर्क
शहर के प्रमुख चौक-चौराहों और जुलूस के रास्तों पर ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है। जिला प्रशासन ने साफ कर दिया है कि ड्रोन कैमरों के माध्यम से असामाजिक तत्वों की पहचान कर उन्हें चिन्हित किया जाएगा और उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा खुफिया विभाग भी पूरी तरह हाई अलर्ट पर है, जो भीड़ के बीच से गोपनीय निगरानी कर रहा है।
 
जिला कंट्रोल रूम से ले रहे पल-पल की जानकारी
समाहरणालय परिसर में जिला कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जहां से डीएम अरविंद कुमार वर्मा और एसपी योगेंद्र प्रसाद पूरे जिले की सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रख रहे हैं। प्रशासन की ओर से सभी अनुमंडल पदाधिकारियों, थानाध्यक्षों और पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि हर हाल में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाए रखें और किसी भी तरह की लापरवाही न हो।

यह भी पढ़ें- Rama Navami 2025:गदा थामे जयघोष करते दिखे केंद्रीय मंत्री, शोभायात्रा में बोले- राम के बिना अधूरा है भारत
 

विज्ञापन
विज्ञापन
Ram Navami: High alert regarding security arrangements in Madhubani, drone surveillance from city to border
मधुबनी में रामनवमी पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है - फोटो : अमर उजाला

जुलूस मार्ग पर तैनात दंडाधिकारी और सशस्त्र बल
शहर के मुख्य चौक-चौराहों पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में सशस्त्र पुलिस बल की तैनाती की गई है। सुरक्षा के लिए कई टीमें गश्त पर हैं और संदिग्ध स्थानों पर पेट्रोलिंग कर रही हैं। प्रशासन की ओर से साफ निर्देश दिया गया है कि अगर कोई अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था में चूक करता है, तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
 
आपात सेवाएं भी पूरी तरह सतर्क
किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए अग्निशमन विभाग को सतर्क रखा गया है, वहीं अस्पतालों में चिकित्सकों और मेडिकल स्टाफ को पर्याप्त संसाधनों के साथ तैनात किया गया है। प्रशासन ने हर संभावित स्थिति से निपटने की पूरी तैयारी कर रखी है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed