{"_id":"67f0bd38933904c5ce0a8732","slug":"bihar-news-ssp-suspended-the-station-incharge-who-beat-the-driver-darbhanga-news-c-1-1-noi1239-2801270-2025-04-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar news : सिपाही को पीटने वाले थानेदार पर गिरी गाज, सीनियर एसपी ने कर दिया निलंबित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar news : सिपाही को पीटने वाले थानेदार पर गिरी गाज, सीनियर एसपी ने कर दिया निलंबित
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दरभंगा
Published by: दरभंगा ब्यूरो
Updated Sat, 05 Apr 2025 11:46 AM IST
विज्ञापन
सार
एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने कहा कि पूरे मामले की जांच सर्किल इंस्पेक्टर से कराई गई थी। जांच रिपोर्ट में थप्पड़ मारने की बात सामने आई है। इसी आधार पर फेकला थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया गया है।

आवेदन दिखाता चालक
विज्ञापन
विस्तार
दरभंगा में एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने फेकला थानाध्यक्ष मोती कुमार को निलंबित कर दिया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने चालक सिपाही देव कुमार पासवान को ड्यूटी के दौरान पीटा था। चालक सिपाही ने डीआईजी स्वप्ना जी मेश्राम और एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई थी। इसके बाद एसएसपी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सर्किल इंस्पेक्टर से जांच कराई। सर्किल इंस्पेक्टर की जांच रिपोर्ट के आधार पर एसएसपी ने मोती कुमार को निलंबित कर दिया है। उन्हें तीन दिन पूर्व ही थानाध्यक्ष बनाया गया था।

Trending Videos
थानेदार ने गाली-गलौज करना शुरू कर दिया
चालक देव कुमार पासवान ने अपने थानाध्यक्ष मोती कुमार पर पीटने के साथ-साथ जातिसूचक गाली देने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा कि 31 मार्च की रात हरिपट्टी गांव में हुए ट्रक दुर्घटना में दबे चालक को निकालने जाने के लिए चौकीदार गनौर पासवान थाना के ऊपरी तल्ले पर गए थे। उन्होंने कहा कि तैयार होकर साहब बुला रहे हैं। इस दौरान थानाध्यक्ष का फोन आया कि "कहां हो तुम?" उन्होंने कहा कि "तैयार हो रहे हैं।" इसके बाद उन्हें नीचे आने को कहा गया। नीचे आने के दौरान फिर कॉल आया "कहां हो?" तो उन्होंने कहा "नीचे आ रहा हूं।" इतना सुनते ही थानेदार ने गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। जब उन्होंने गाली देने का विरोध किया तो थानाध्यक्ष ने उनकी पिटाई कर दी थी। इस बात की शिकायत उन्होंने अगले दिन एसएसपी जगुनाथ रेड्डी से की थी। एसएसपी के निर्देश पर सर्किल इंस्पेक्टर की जांच रिपोर्ट पर कार्रवाई की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मामले की जांच सर्किल इंस्पेक्टर से कराई गई
दरअसल, 31 मार्च की रात में अनियंत्रित ट्रक चालक ने हरिपट्टी गांव में एक मकान से टकरा गया था। इस दुर्घटना में चालक केबिन में ही फंसा रह गया था। आरोप है कि यदि पुलिस समय पर पहुंचकर चालक को निकालकर अस्पताल पहुंचा देती, तो उसकी मौत शायद नहीं होती। ग्रामीणों ने काफी देर तक थाना को फोन किया था, लेकिन पुलिस काफी देर से पहुंची। इसके बाद जेसीबी मंगवाकर फंसे चालक को निकाला गया। तबतक उसकी मौत हो चुकी थी। मृत चालक की पहचान मुजफ्फरपुर निवासी बैजनाथ यादव के रूप में हुई थी। पशुपति पारस ने कर दिया विरोध, कहा- मौलिक अधिकार का हनन हो रहा