{"_id":"67f1073ea00dc32fd20639d9","slug":"bihar-news-student-was-crushed-by-a-speeding-car-and-the-girl-died-darbhanga-news-c-1-1-noi1239-2801495-2025-04-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: स्कूल से लौट रही छात्रा को तेज रफ्तार कार ने रौंदा, बच्ची की मौत; गुस्साए लोगों ने जाम की सड़क","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: स्कूल से लौट रही छात्रा को तेज रफ्तार कार ने रौंदा, बच्ची की मौत; गुस्साए लोगों ने जाम की सड़क
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दरभंगा
Published by: दरभंगा ब्यूरो
Updated Sat, 05 Apr 2025 05:08 PM IST
सार
Darbhanga News: दरभंगा के बहेड़ी में तेज रफ्तार अनियंत्रित कार स्कूल से लौट रही छात्रा को रौंदते हुए फरार हो गई। इस सड़क दुर्घटना में बच्ची की मौत हो गई। घटना से गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दी, उसके बाद पुलिस ने स्थिति को संभाला।
विज्ञापन
शोक में डूबे मृत बच्ची के परिजन तथा ग्रामीण
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
दरभंगा के दरभंगा-बहेड़ी स्टेट हाइवे पर सनखेरहा गांव के पास एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने स्कूल से लौट रही छात्रा को रौंद दिया। फिर मौके से फरार हो गई। इस सड़क दुर्घटना में बच्ची की मौत मौके पर ही हो गई। मृत बच्ची की पहचान अमर सदा की पुत्री प्रीति कुमारी (8) के रूप में की गई है। वहीं, घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने परिजनों के साथ दरभंगा-बहेड़ी मुख्य सड़क को जाम कर दिया।
Trending Videos
यह भी पढ़ें- Bihar:रामनवमी पर झंडा लगाने पर हुआ विवाद; नशे में धुत टोटो चालक और साथी ने युवक को पीटा, दोनों आरोपी गिरफ्तार
विज्ञापन
विज्ञापन
पूरी घटना की सूचना मिलते ही बहेड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। फिर लोगों को समझा-बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया। इधर, घटना की सूचना मिलते ही मृत बच्ची के घर में कोहराम मच गया है। आक्रोशित लोग सड़क जाम कर पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग कर रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, अमर सदा की पुत्री प्रीति कुमारी सनखेरहा स्थित स्कूल पढ़कर वापस बच्चों के साथ घर लौट रही थी। इस दौरान बहेड़ी की तरफ से दरभंगा की ओर आ रही तेज रफ्तार कार बच्ची को टक्कर मारते हुए फरार हो गई। इस हादसे में बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। कुछ चश्मदीदों ने कार का पीछा भी कुछ दूर तक किया, लेकिन कार सवार भागने में कामयाब हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद से मृतका के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है। बताया जा रहा है कि बच्ची अपने ननिहाल में रहा करती थी।
यह भी पढ़ें- Paswan Family : रामविलास पासवान की पैतृक संपत्ति विवाद के बीच अलौली में चिराग; किस मुद्दे पर क्या बाले, जानें
बहेड़ी थानाध्यक्ष वरुण कुमार गोश्वामी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं, उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मिलने वाली सहायता राशि का भुगतान कर दिया जाएगा। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच कर कार का पता लगाया जा रहा है।