{"_id":"67f7935214f41118d509c0d9","slug":"bihar-news-truck-ran-over-three-bike-riders-on-four-lane-father-and-son-died-darbhanga-news-c-1-1-noi1239-2819051-2025-04-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: नेशनल हाइवे-27 पर ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंदा, पिता और पुत्र की मौत, पड़ोसी गंभीर जख्मी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: नेशनल हाइवे-27 पर ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंदा, पिता और पुत्र की मौत, पड़ोसी गंभीर जख्मी
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, दरभंगा
Published by: दरभंगा ब्यूरो
Updated Thu, 10 Apr 2025 05:37 PM IST
विज्ञापन
सार
Road Accident: नेशनल हाइवे-27 पर सोभन के पास हुई बाइक और ट्रक की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि तीसरा व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

DMCH में जमा परिजनों की भीड़
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
दरभंगा-मुजफ्फरपुर नेशनल हाइवे-27 पर तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने एक बाइक सवार तीन लोगों को रौंद दिया। इसमें मौके पर ही बाप और बेटे की मौत हो गई। जबकि तीसरा व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया है, जिसका इलाज डीएमसीएच में चल रहा है।

Trending Videos
घटना की सूचना मिलते ही मब्बी थाना सहित सिमरी थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमॉर्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया है। जबकि घायल को इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती करवाया है। मृतक की पहचान बहेड़ी थाना क्षेत्र के अटही निवासी लालबचन यादव (50) और उनके पुत्र लाल कुमार मंडल (22) वर्ष के रूप में हुई है। वहीं, जख्मी की पहचान भजन कुमार मंडल बताई गई है। घटना की जानकारी मिलते मृतक के परिवार और गांव के भारी संख्या में लोग डीएमसीएच पहुंच गए। परिजनों के चीत्कार से पूरा इलाका गमगीन हो गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: कार्बाइन और चार देशी कट्टा सहित 34 कारतूस जब्त, कारोबारी और गृह स्वामी फरार
घटना के संबंध में बताया जाता है कि बाइक सवार तीनों व्यक्ति पंडाल बनाने का काम किया करता थे। तीनों सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के भरुल्ली गांव से पंडाल बनाकर एक ही बाइक पर सवार होकर दरभंगा की तरफ आ रहे थे। इस दौरान सामने से आ रहे तेज तरफ्तार ट्रक ने सोभन बाइपास से सौ मीटर पहले टक्कर मार दी, जिससे लालबचन यादव और उनके पुत्र लाल कुमार मंडल की मौत घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया है। चारों तरफ डीएमसीएच में चीत्कार मारकर परिजन रो रहे हैं।
यह भी पढ़ें: 30 मिनट में पहुंच पायेंगे दीघा से दीदारगंज, मुख्यमंत्री ने पथ का किया लोकार्पण
इस संबंध में मब्बी थानाध्यक्ष ने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही घटना स्थल से दोनों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही परिजन डीएमसीएच पहुंच गए हैं। आगे की कार्रवाई की जा रही है।