Bihar: तालाब से अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी, तीन दिन पहले BCA छात्र की मिली थी लाश; हत्या या आत्महत्या?
Darbhanga News: पुलिस ने बताया कि पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है। तालाब के आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है और जल्द ही मामले का खुलासा होने की संभावना है। साथ ही लोगों से अपील की कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें।
विस्तार
दरभंगा शहर के हृदयस्थल कहे जाने वाले दरभंगा रेलवे स्टेशन के सामने और एमएलएसएम कॉलेज के पास स्थित हराही तालाब से शुक्रवार को एक अज्ञात अधेड़ व्यक्ति का शव बरामद होने से सनसनी फैल गई। इस घटना ने उस रहस्य को और गहरा कर दिया है, जो तीन दिन पहले इसी तालाब से मिले एक युवक के शव के साथ शुरू हुआ था।
बताया जा रहा है कि शुक्रवार की दोपहर जब स्थानीय लोगों ने तालाब में एक शव को उतराते देखा, तो देखते ही देखते भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को तालाब से बाहर निकालकर पहचान के प्रयास शुरू किए। पुलिस ने बताया कि मृतक की उम्र करीब 55 वर्ष है, लेकिन उसकी पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है। शव को फिलहाल डीएमसीएच के शवगृह में पहचान के लिए रखा गया है और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ें- Bihar Weather: तेज आंधी-बारिश से तबाही, बिजली गिरने से आठ लोगों की मौत; फसलें बर्बाद, बिजली व्यवस्था भी ध्वस्त
तीन दिन पहले BCA छात्र का मिला था शव
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को इसी तालाब से एक और युवक का शव मिला था, जिसकी पहचान दिव्यांशु सिंह के रूप में हुई थी। दिव्यांशु एसबीआई कर्मी का बेटा था और मेरठ में रहकर BCA की पढ़ाई कर रहा था। घटना के दिन वह घर से मेरठ के लिए निकला था, लेकिन स्टेशन के पास मौजूद हराही तालाब से उसका शव बरामद हुआ। इस घटना से अभी परिजन उबर भी नहीं पाए थे कि शुक्रवार को एक और शव मिलने से मामला और गंभीर हो गया।
परिजनों और पार्षद ने की CCTV जांच की मांग
दिव्यांशु के परिजनों ने नगर थाना पुलिस से गुहार लगाई थी कि स्टेशन और तालाब के आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जाए, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि दिव्यांशु तालाब तक कैसे पहुंचा। अब जब अधेड़ का शव भी उसी तालाब से बरामद हुआ है, तो सवाल और भी गहरे हो गए हैं।
स्थानीय वार्ड पार्षद मनीष महासेठ ने मामले को गंभीर बताते हुए कहा कि तीन दिनों में दो शवों का एक ही तालाब से मिलना सिर्फ संयोग नहीं हो सकता। यह जांच का विषय है कि क्या दोनों की हत्या कर शव को तालाब में फेंका गया, या दोनों ने आत्महत्या की है।
यह भी पढ़ें- Bihar News: विवाह भवन के पास अज्ञात शख्स का शव मिलने से सनसनी, पहचान के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रही पुलिस
मामले की जांच में जुटी पुलिस
नगर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है। तालाब के आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है और जल्द ही मामले का खुलासा होने की संभावना है। उन्होंने लोगों से अपील की कि अफवाहों पर ध्यान न दें और अगर किसी के पास किसी तरह की जानकारी हो तो पुलिस को सूचित करें।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.