{"_id":"67fa5c058269c86c1a0a4d22","slug":"bihar-news-violating-the-law-and-committing-crime-under-the-protection-of-power-is-in-the-dna-of-rjd-darbhanga-news-c-1-1-noi1239-2826455-2025-04-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar Election: भाजपा के संजय सरावगी का लालू-तेजस्वी पर तीखा तंज, कहा- राजद के DNA में कानून का उल्लंघन करना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar Election: भाजपा के संजय सरावगी का लालू-तेजस्वी पर तीखा तंज, कहा- राजद के DNA में कानून का उल्लंघन करना
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दरभंगा
Published by: दरभंगा ब्यूरो
Updated Sat, 12 Apr 2025 08:55 PM IST
सार
Bihar Election 2025: मंत्री संजय सरावगी ने तेजस्वी यादव द्वारा सोशल मीडिया X पर अपराध के विषय में लिखकर सत्ता पर सवाल उठाने पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि तेजस्वी को 2005 के शासनकाल में अपराध का डेटा भी सोशल मीडिया पर पोस्ट करना चाहिए।
विज्ञापन
भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन का उद्घाटन करते मंत्री संजय सरावगी तथा अन्य
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
दरभंगा की शहरी विधानसभा में भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान राज्य सभा सांसद डॉ. धर्मशीला गुप्ता और बिहार सरकार के मंत्री संजय सरावगी ने सम्मेलन का उदघाटन किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस सम्मेलन का उद्देश्य कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव के लिए तैयार करना है।
Trending Videos
यह भी पढ़ें- Bihar: राजद विधायक की पत्नी ने पटना पुलिस पर लगाये गंभीर आरोप, कहा-पति को फंसाने और हत्या करने की हो रही साजिश
विज्ञापन
विज्ञापन
बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने मुस्लिम समाज द्वारा शनिवार को निकाले गए विरोध जुलूस के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर हमला किया। उन्होंने कहा कि राजद के DNA में ही कानून के खिलाफ काम करना शामिल है। इसके बाद उन्होंने राजद नेता तेजस्वी यादव द्वारा वक्फ कानून के विरोध करने वाले बयान पर हमला किया।
उन्होंने आगे कहा कि तेजस्वी यादव के पिता लालू प्रसाद यादव भी कानून का उल्लंघन करते रहे हैं, जिस कारण आजतक राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव जी सजायाफ्ता हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि राजद के शासन में मुख्यमंत्री आवास से अपराध और अपराधियों का संरक्षण होता था। इस बात को कोई दूसरा व्यक्ति नहीं कहता है, बल्कि खुद उनके रिश्तेदारों और सत्ता में भागीदार रहे संबंधियों और नेताओं ने मीडिया के सामने आकर स्वीकार करते पूरी कहानी का खुलासा किया था।
यह भी पढ़ें- Election 2025: राजद नेता रामचन्द्र बोले- पासी समाज के व्यवसाय को खत्म कर उन्हें जेल भेजने पर तुली सरकार
संजय सरावगी ने तेजस्वी यादव द्वारा सोशल मीडिया X पर अपराध के विषय में लिखकर सत्ता पर सवाल उठाने पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि तेजस्वी को 2005 के शासनकाल में अपराध का डेटा भी सोशल मीडिया पर पोस्ट करना चाहिए। मंत्री ने कहा कि वे अपने शासनकाल का अभी के अपराध का डेटा दोनों पोस्ट करेंगे तो ज्यादा ठीक रहेगा। आज बिहार में कानून और सुशासन का राज है। बिहार के लोग अपने को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। लोगों को अब जब, जहां और जिस समय जाना होता है, चले जाते हैं। उन्हें कोई डर या भय नहीं रहता है।
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन