{"_id":"67f4ad306e641f16ea0f8f57","slug":"bihar-news-young-man-was-killed-by-a-sword-attack-darbhanga-news-c-1-1-noi1239-2811646-2025-04-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Crime: नवरात्र प्रसाद विवाद में तलवार से हमला कर युवक की हत्या, बचाने गए दो लोग घायल; पांच आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Crime: नवरात्र प्रसाद विवाद में तलवार से हमला कर युवक की हत्या, बचाने गए दो लोग घायल; पांच आरोपी गिरफ्तार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दरभंगा
Published by: दरभंगा ब्यूरो
Updated Tue, 08 Apr 2025 02:52 PM IST
सार
Darbhanga News: पुलिस ने कहा कि हत्या का कारण चैती नवरात्र के प्रसाद को लेकर उत्पन्न विवाद है, जिसमें धारदार हथियार से हमला किया गया। फिलहाल पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य फरार आरोपियों की तलाश में छापामारी जारी है। पढ़ें पूरी खबर...।
विज्ञापन
मृतक अभिषेक कुमार
- फोटो : फाइल फोटो
विज्ञापन
विस्तार
दरभंगा के नगर थाना क्षेत्र के लालबाग मोहल्ला में चैती नवरात्र को लेकर हुए एक पुराने विवाद ने सोमवार की रात खूनी रूप ले लिया। रामनवमी के प्रसाद वितरण को लेकर हुए झगड़े में कुछ युवकों ने धारदार हथियार से हमला कर एक 19 वर्षीय युवक की बेरहमी से हत्या कर दी। मृतक की पहचान अमरनाथ मंडल के पुत्र अभिषेक कुमार के रूप में हुई है। इस हमले में दो अन्य युवक दीपक कुमार और करण कुमार भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
Trending Videos
घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस ने घायल अभिषेक को आनन-फानन में डीएमसीएच पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घटना में नामजद पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ की जा रही है। वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें- Bihar: विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस पेट्रोलिंग टीम पर महिलाओं ने बरसाए पत्थर; चार जवान घायल, तीन लोग गिरफ्तार
सड़क जाम के बाद भारी पुलिस बल की तैनाती
अभिषेक की मौत की खबर जैसे ही मोहल्ले में फैली, स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। गुस्साए लोगों ने हसन चौक पर सड़क को जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। हालात को नियंत्रण में लाने के लिए नगर, विश्वविद्यालय थाना और अन्य इलाकों से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया। सदर डीएसपी अमित कुमार खुद मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया।
रामनवमी के दिन प्रसाद को लेकर शुरू हुआ था विवाद
मृतक के पिता अमरनाथ मंडल ने बताया कि रामनवमी के दिन उनका पुत्र अभिषेक प्रसाद लेने पोस्ट ऑफिस के पास गया था, जहां कुछ लड़कों से उसका विवाद हुआ। उन्होंने दावा किया कि उसी विवाद की रंजिश में सोमवार की रात कई युवकों ने तलवार से हमला कर दिया। हमले में दीपक कुमार और करण कुमार घायल हो गए, जबकि अभिषेक को बुरी तरह जख्मी हो गया था। तीनों को डीएमसीएच ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान अभिषेक की मौत हो गई। घटना के बाद से इलाके में मातम पसरा हुआ है। अभिषेक की मौत से परिजन और मोहल्ले के लोग सदमे में हैं।
यह भी पढ़ें- Bihar News: केंद्रीय विद्यालय भवन निर्माण को लेकर हंगामा, ग्रामीणों ने पुलिस से की धक्का-मुक्की, जानें मामला
पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी
सदर डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि जैसे ही घटना की सूचना मिली, पुलिस मौके पर पहुंची थी। तब तक घायल अभिषेक को अस्पताल ले जाया जा चुका था, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने कहा कि हत्या का कारण चैती नवरात्र के प्रसाद को लेकर उत्पन्न विवाद है, जिसमें धारदार हथियार से हमला किया गया। फिलहाल पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य फरार आरोपियों की तलाश में छापामारी जारी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने पूरे इलाके में सतर्कता बढ़ा दी है।
यह भी पढ़ें- Bihar News: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के अंगरक्षक ने किया सुसाइड, एमएलसी आवास पर खुद को मारी गोली
मोहल्ले में पसरा मातम, पुलिस पर उठे सवाल
अभिषेक की मौत के बाद लालबाग मोहल्ले में सन्नाटा पसरा हुआ है। मोहल्लावासियों का आरोप है कि अगर पूर्व में हुए विवाद को लेकर पुलिस सतर्क रहती, तो यह दर्दनाक घटना रोकी जा सकती थी। फिलहाल पुलिस की त्वरित कार्रवाई से कुछ हद तक स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन लोगों में भय और आक्रोश अभी भी बना हुआ है। प्रशासन की ओर से कहा गया है कि दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए हर संभव कदम उठाया जाएगा।