{"_id":"6800cf7f2fa8239c70028129","slug":"bihar-newsa-milk-tank-lorry-crushed-a-bike-rider-in-samastipur-one-died-darbhanga-news-c-1-1-noi1242-2843981-2025-04-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: दूध टैंकर वाहन ने दो मजदूरों को कुचला, एक की मौके पर हुई मौत, दूसरा गंभीर घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: दूध टैंकर वाहन ने दो मजदूरों को कुचला, एक की मौके पर हुई मौत, दूसरा गंभीर घायल
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, समस्तीपुर
Published by: दरभंगा ब्यूरो
Updated Thu, 17 Apr 2025 04:21 PM IST
सार
Crushed By Milk Vehicle: चक महेशी थाना क्षेत्र में शौचालय का रिंग बनाने के लिए जा रहे मजदूर को एक दूध टैंक लोरी ने कुचल डाला। इससे मौके पर ही एक मजदूर की मौत हो गई। जबकि दूसरे को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
विज्ञापन
क्षतिग्रस्त वाहन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
समस्तीपुर जिले में चकमेहसी थाना क्षेत्र के भट्टी चौक के पास गुरुवार को एक दूध टैंकर वाहन ने दो मजदूरों को कुचल डाला। इस घटना में मौके पर ही एक मजदूर की मौत हो गई। जबकि दूसरे की स्थिति नाजुक बनी हुई है। मृतक मजदूर की पहचा कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मधुरपुर टारा वार्ड-14 निवासी सुरेश महतो के 32 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार और जख्मी उसी गांव के सन्तोष कुमार के रूप में की गई है।
Trending Videos
घटना के संबंध में बतलाया गया है कि दोनों मजदूर शौचालय निर्माण के लिए रिंग बनाने का काम करते हैं। गुरुवार को शौचालय निर्माण की टंकी बिठाने के लिए चक मेहसी जा रहे थे। इस दौरान भट्टी चौक के पास अनियंत्रित दूध टैंकर ने बाइक में ठोकर मार दी। हल्ला होने पर जुटे लोगों ने दोनों को अस्पताल लाया, जहां डॉक्टर ने एक को मृत घोषित कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: बेटे ने मां का गला काट दिया, लोहे का चॉपर लेकर वार किया, फिलहाल महिला की...
उधर, घटना के विरोध में लोगों ने भट्टी चौक के पास दरभंगा-समस्तीपुर मुख्य सड़क जाम कर मुआवजे की मांग की। करीब चार घंटे तक जाम किए जाने के बाद प्रशासनिक हस्तक्षेप पर दिन के करीब दो बजे सड़क जाम समाप्त हुआ।
यह भी पढ़ें: एक युवक की गोली लगने से मौत, मौके से पिस्तौल बरामद, हत्या या आत्महत्या को लेकर जांच में जुटी पुलिस