{"_id":"67f352cf945bd821c3017e40","slug":"bihar-newsa-teacher-living-alone-in-samastipur-dies-under-suspicious-circumstances-darbhanga-news-c-1-1-noi1242-2808018-2025-04-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: बीपीएससी शिक्षिका की संदिग्ध हालत में मौत, पुलिस बोली- यह रिपोर्ट आने के बाद ही होगा खुलासा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: बीपीएससी शिक्षिका की संदिग्ध हालत में मौत, पुलिस बोली- यह रिपोर्ट आने के बाद ही होगा खुलासा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, समस्तीपुर
Published by: दरभंगा ब्यूरो
Updated Mon, 07 Apr 2025 01:22 PM IST
सार
Samastipur News: बिहार लोक सेवा आयोग की शिक्षक भर्ती परीक्षा पास करने के बाद डिपंल की पोस्टिंग समस्तीपुर हुई थी। यहां वह किराए के घर में रहकर नौकरी करती थी। अचानक मकान मालिक ने परिजनों ने डिपंल की तबीयत खराब की सूचना दी। परिजन यहां पहुंचे तो दंग रह गए।
विज्ञापन
पोस्टमार्टम के लिए पहुंचे परिजन मृत शिक्षिका की फाइल फोटो
विज्ञापन
विस्तार
समस्तीपुर के मोहिउद्दीन नगर के प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत शिक्षिका की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि पुलिस इस मामले को गंभीरता से और मौत के कारणों पता लगाए। मृत शिक्षिका की पहचान रोहतास जिले के सासाराम स्थित मोहद्दीगंज गांव की निवासी डिंपल कुमारी (28) के रूप में की गई। वह वर्ष 2023 से मोहिउद्दीन नगर के सर्दभैरों गांव स्थित एक प्राइमरी स्कूल में कार्यरत थी।
Trending Videos
डिंपल की तबीयत खराब है
मृत शिक्षिका के छोटे भाई राजेश कुमार ने बताया कि दीदी (डिंपल कुमारी) ने मोहिउद्दीन नगर के सुधीर कुमार झा के मकान में किराए पर रह रही थी। यहीं से वह स्कूल आती और जाती थी। पहले छोटी बहन भी दीदी के साथ रहती थी। होली में दोनों घर आईं। छोटी बह घर पर रह गई। दीदी समस्तीपुर लौट आई। इसी बीच रविवार रात मकान मालिक ने मुझे फोन पर बताया कि डिंपल की तबीयत खराब है। जब मैं अपने चचेरे भाई के साथ वहां पहुंचा तो देखा दीदी बेहोश थी। उन्हें तुरंत सदर अस्पताल में लाया जा रहा था। रास्ते में उनकी मौत हो गई। मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा मौत का कारण
जिला शिक्षा पदाधिकारी कामेश्वर प्रसाद गुप्ता ने बताया कि उन्हें शिक्षिका की मौत की सूचना मिली है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा। उच्च अधिकारियों को पूरे मामले की जानकारी दी जा चुकी है। वहीं पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। मकान मालिक से पूछताछ चल रही है। मामले में आगे की कार्रवाई चल रही है।
मां ने दो बेटियों के संग जहर खाकर किया सुसाइड; पति से हुआ था विवाद, एक गिरफ्तार