सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Bihar Politics Samastipur AAP workers started padyatra claim to form government in Bihar on lines of Punjab

Bihar Politics: AAP कार्यकर्ताओं ने शुरू की पदयात्रा, पंजाब की तर्ज पर बिहार में भी सरकार बनाने का दावा

न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, समस्तीपुर Published by: दरभंगा ब्यूरो Updated Thu, 03 Apr 2025 04:38 PM IST
सार

आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने समस्तीपुर में गुरुवार को प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव के नेतृत्व में पदयात्रा शुरू की। पद यात्रा के दौरान लोगों ने कहा कि दिल्ली और पंजाब की तर्ज पर ही बिहार में पार्टी विकास करना चाहती है।

विज्ञापन
Bihar Politics Samastipur AAP workers started padyatra claim to form government in Bihar on lines of Punjab
आम आदमी पार्टी की पदयात्रा - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार से समस्तीपुर में केजरीवाल पद यात्रा शुरू की। पद यात्रा का नेतृत्व पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश यादव ने किया। इससे पूर्व पद यात्रा की शुरुआत शहर के धुरलख गांव से हुई। जहां पद यात्रा में शामिल लोगों ने आम लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि जिस तरह से केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में आम लोगों के लिए काम किया, शिक्षा के क्षेत्र में, सड़क के क्षेत्र में काम किए गए। इस तरह का काम इन दिनों पंजाब में किए जा रहे हैं। अगर बिहार में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो उसी तर्ज पर बिहार में भी काम किया जाएगा। ताकि बिहार में शिक्षा का स्तर बेहतर बने।

Trending Videos


पदयात्रा में शामिल लोग विभिन्न मार्ग से होते हुए शहर के अंबेडकर और कर्पूरी ठाकुर के प्रतिमा स्थल पर पहुंचकर उन्हें माल्यार्पण किया। इसके बाद पद यात्रा में शामिल लोग ओवरब्रिज होते हुए शहर के स्टेशन चौराहा स्थित गांधी स्मारक स्थल पर गांधी के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद पद यात्रा विभिन्न मार्गों से होते हुए रोसड़ा पहुंची। जहां से बेगूसराय में प्रवेश कर गए।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें: आखिर ऐसा क्या मामला था? जो कि ऑक्सीजन सिलेंडर लगा कर 60 साल का व्यक्ति कोर्ट पहुंच गया

प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि इस बार पद यात्रा का उद्देश्य आम लोगों को केजरीवाल सरकार और पंजाब सरकार द्वारा किए जा रहे जनहित के कार्यों को आम लोगों को बताना है। लोगों को यह जानकारी देनी है कि किस तरह से केजरीवाल सरकार ने आम लोगों के लिए काम किया। झूठ और साजिश के तहत उसे सरकार को भी बेदखल किया गया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष केशव किशोर, आलोक कुमार सिंह, नरेंद्र रक्षित समेत बड़ी संख्या में आप के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया, जिसमें महिलाओं की संख्या भी देखी गई। 

यह भी पढ़ें:  UP और बिहार पुलिस के लिए मोस्टवांटेड 50 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार, इन मामलों में थी सरगर्मी से तलाश

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed