{"_id":"682419065e871f534f0faf2c","slug":"bihar-newsbody-found-hanging-with-the-help-of-a-towel-suspicion-of-murder-darbhanga-news-c-1-1-noi1242-2945964-2025-05-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: संदिग्ध हालात में युवक की मौत, बोरिंग के छप्पर से गमछे के सहारे लटका मिला शव; हत्या की आशंका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: संदिग्ध हालात में युवक की मौत, बोरिंग के छप्पर से गमछे के सहारे लटका मिला शव; हत्या की आशंका
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, समस्तीपुर
Published by: दरभंगा ब्यूरो
Updated Wed, 14 May 2025 05:36 PM IST
सार
Samastipur News: पुलिस ने बताया कि मामला प्रथम दृष्टया संदिग्ध है और हत्या की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। हालांकि अभी तक मृतक के परिवार द्वारा लिखित रूप से कोई आवेदन थाने में नहीं दिया गया है।
विज्ञापन
मृतक अनिल दास (फाइल) तथा शोक में डूबे परिजन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर सकरा गांव में मंगलवार की रात उस समय सनसनी फैल गई जब गांव के ही एक युवक का शव बोरिंग के छप्पर से गमछे के सहारे लटका मिला। मृतक की पहचान ननकी दास के 45 वर्षीय पुत्र और पेशे से टेंपो चालक अनिल दास के रूप में की गई है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर बुधवार सुबह पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
Trending Videos
यह भी पढ़ें- Accident Today: कार में बैठे शख्स की गर्दन कट गई, नेशनल हाइवे पर आगे चल रही जुगाड़ गाड़ी पर लदा चदरा नहीं दिखा
विज्ञापन
विज्ञापन
घटना की सूचना फैलते ही गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया। आसपास के लोग भी बड़ी संख्या में मौके पर जुट गए। शव जिस हालत में पाया गया, उसने इस मौत को संदेह के घेरे में ला खड़ा किया है। परिवार वालों का साफ तौर पर कहना है कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि साजिश के तहत की गई हत्या है, जिसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई है।
परिजनों ने लगाया साजिश का आरोप
मृतक के छोटे भाई कारी दास ने बताया कि मंगलवार रात गांव के ही कुछ लोगों ने उनके भाई को बुलाया था। देर रात तक जब वह घर नहीं लौटे, तो परिजन उनकी तलाश में निकले। रात लगभग एक बजे के बाद जब परिजन गांव के चौर इलाके में पहुंचे, तो देखा कि बोरिंग को ढकने के लिए बनाई गई एक अस्थायी झोपड़ी के छप्पर से गमछे के सहारे अनिल का शव लटका हुआ है। यह दृश्य देखकर उनके होश उड़ गए।
कारी दास का आरोप है कि उनके भाई की पहले हत्या की गई और फिर शव को गमछे के सहारे छप्पर से लटका दिया गया ताकि यह आत्महत्या जैसा प्रतीत हो। उन्होंने कहा कि अनिल का किसी के साथ सीधा कोई विवाद नहीं था, लेकिन यह पूरी तरह एक सोची-समझी साजिश है। उन्होंने यह भी बताया कि अनिल रोज की तरह मंगलवार को भी टेंपो चलाने निकले थे।
अवैध संबंध के एंगल से भी पड़ताल
घटना की सूचना मिलने पर विभूतिपुर थाना अध्यक्ष आनंद कश्यप दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थाना अध्यक्ष ने बताया कि मामला प्रथम दृष्टया संदिग्ध है और हत्या की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। हालांकि अभी तक मृतक के परिवार द्वारा लिखित रूप से कोई आवेदन थाने में नहीं दिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि घटना के पीछे किन कारणों ने भूमिका निभाई, इसकी गहराई से जांच की जा रही है। गांव में कुछ लोगों द्वारा अवैध संबंध की बात भी सामने लाई जा रही है, जिसे लेकर पुलिस अपनी जांच में शामिल कर रही है।
यह भी पढ़ें- खेलो इंडिया यूथ गेम्स: मोक्ष नगरी गया में पहली बार खेल समर, IIM कैंपस-बिपार्ट के खेल परिसर में हुई प्रतियोगिता
इलाके में दहशत और आक्रोश
इस घटना के बाद मोहम्मदपुर सकरा गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों में आक्रोश भी देखा जा रहा है। लोग इस घटना को लेकर पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके।