{"_id":"67fde0962813c1d59907d355","slug":"bihar-newssuspicious-death-of-electrician-in-samastipur-family-members-call-it-murder-darbhanga-news-c-1-1-noi1242-2836916-2025-04-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: बिजली मिस्त्री की संदिग्ध मौत, हत्या की आशंका में पुलिस जांच शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: बिजली मिस्त्री की संदिग्ध मौत, हत्या की आशंका में पुलिस जांच शुरू
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, समस्तीपुर
Published by: दरभंगा ब्यूरो
Updated Tue, 15 Apr 2025 01:46 PM IST
सार
Suspicious Death: शिवाजीनगर थाना क्षेत्र के परसा गांव के इजराहा चौर में मंगलवार सुबह एक बिजली मिस्त्री का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। परिवार वालों ने हत्या की आशंका व्यक्त की है, पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
विज्ञापन
मृतक व्यक्ति
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
समस्तीपुर जिले में शिवाजी नगर थाना क्षेत्र के परसा गांव के इजराहा चौर में मंगलवार सुबह एक बिजली मिस्त्री की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान गांव के ही राजकुमार झा के 40 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार झा के रूप में हुई है। परिवार ने इसे साजिश के तहत हत्या करार देते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।
Trending Videos
मृतक के भाई का बताना है कि सोमवार देर रात संतोष को बिजली ठीक करने के लिए एक फोन कॉल आया था। इसके बाद वे अपने उपकरणों के साथ घर से निकले। रात आठ बजे के बाद उनका मोबाइल फोन बंद हो गया। मंगलवार सुबह सात बजे तक जब उनका कोई पता नहीं चला तो परिजन चिंतित हो गए। सुबह संतोष की मां, जो शीतल पर्व के लिए उनके घर पहुंची थीं, ने बताया कि संतोष रात भर घर नहीं लौटा। इसी दौरान गांव वालों ने सूचना दी कि इजराहा चौर में एक शव पड़ा है। मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की शिनाख्त संतोष के रूप में की।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: छोटे भाई ने बड़े को घोंपा चाकू, हालत गंभीर; आपसी विवाद के बाद सनकी युवक ने ऐसा किया
परिवार का आरोप, साजिश के तहत हत्या
मृतक के चचेरे भाई मिंटू झा ने बताया कि कुछ लोगों का कहना है कि संतोष की मौत करंट लगने से हुई। लेकिन यह विश्वास करना मुश्किल है। उन्होंने कहा, संतोष अनुभवी बिजली मिस्त्री था। अगर करंट से मौत हुई होती तो उसके हाथ में दस्ताने और पैर में विशेष चप्पलें होनी चाहिए थी। लेकिन उसके सारे उपकरण बाइक पर ही मिले। हमें शक है कि उसकी हत्या कर शव को यहां लाकर फेंका गया। परिवार ने इसे सुनियोजित साजिश बताते हुए गहन जांच की मांग की है।
पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की सूचना मिलते ही शिवाजी नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया। थाना अध्यक्ष छोटेलाल सिंह ने बताया, परिवार ने हत्या की आशंका जताई है। लेकिन अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से मौत के कारणों का पता चलेगा। मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें: आठवीं के छात्र की लिखी किताब पढ़कर राज्यपाल दंग, बोले- यह शैक्षणिक वातावरण में नई ऊर्जा का संचार करती है
संतोष की मौत की खबर फैलते ही गांव में तनाव का माहौल है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है, और ग्रामीण भी इस घटना से स्तब्ध हैं। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए मौके पर तैनाती बढ़ा दी है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और पुलिस जांच के नतीजों से ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि संतोष की मौत करंट लगने से हुई या इसके पीछे कोई गहरी साजिश है।