सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Darbhanga News ›   Bihar Politics Darbhanga News Sanjay Sarawagi reached Shyam Mai temple to seek blessings of mother by payi

Bihar News: 'शक्तिपीठ से मिली शक्ति, फिर यहां लेने आया हूं आशीर्वाद', नई जिम्मेदारी पर संजय सरावगी का बयान

न्यूज डेस्क, अमर उजाला,दरभंगा Published by: तरुणेंद्र चतुर्वेदी Updated Tue, 16 Dec 2025 08:49 AM IST
सार

भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद संजय सरावगी अपने पैतृक जिला दरभंगा पहुंचे और प्रसिद्ध श्यामा माई मंदिर में माथा टेककर आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि मां श्यामा माई से मिली शक्ति के बल पर वे पार्टी नेतृत्व की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे।

विज्ञापन
Bihar Politics Darbhanga News Sanjay Sarawagi reached Shyam Mai temple to seek blessings of mother by payi
संजय सरावगी ने श्यामा माई मंदिर में टेका माथा। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दरभंगा भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद संजय सरावगी अपने पैतृक जिला दरभंगा पहुंचे और मिथिलांचल के प्रसिद्ध श्यामा माई मंदिर में माथा टेककर मां का आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व ने जिस विश्वास के साथ उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है, उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे।

Trending Videos

संजय सरावगी ने कहा कि जैसे ही प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की घोषणा हुई, वह बिना पार्टी कार्यालय या अपने आवास गए सीधे मां श्यामा माई के दरबार पहुंचे। उन्होंने कहा कि इसी शक्तिपीठ से उन्हें ऊर्जा और प्रेरणा मिलती है और मां के आशीर्वाद से ही उन्हें लगातार छठी बार जनता की सेवा करने का अवसर मिला है।

विज्ञापन
विज्ञापन

'सभी सहयोगी दलों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करेंगे'
उन्होंने पार्टी नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को धरातल पर उतारना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। साथ ही उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में एनडीए को मिली प्रचंड जीत के बाद सभी सहयोगी दलों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित कर भाजपा संगठन को और अधिक मजबूत किया जाएगा।

इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर नितिन नवीन ने संजय सरावगी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी की विशेषता है कि यहां छोटे से छोटे कार्यकर्ता को भी उसके परिश्रम और समर्पण के आधार पर बड़े दायित्व और सम्मान दिए जाते हैं।

कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी करके मनाया जश्न
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पद पर संजय सरावगी के नाम की औपचारिक घोषणा होते ही श्यामा माई मंदिर परिसर में उत्सव का माहौल देखने को मिला। बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी की और गुलाल उड़ाकर खुशी का इजहार किया। संजय सरावगी ने स्वयं सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए मंदिर पहुंचने की जानकारी साझा की।

ये भी पढ़ें- Bihar: सामूहिक आत्महत्या की कोशिश, पिता समेत चार की मौत, दो बच्चों की बची जान; आर्थिक तंगी या कुछ और है वजह?

गौरतलब है कि दरभंगा का प्रसिद्ध श्यामा माई मंदिर दरभंगा महाराज रामेश्वर सिंह की चिता स्थल पर निर्मित है। मंदिर परिसर में दरभंगा राज परिवार के कई सदस्यों की चिताएं स्थित हैं, जिन पर विभिन्न मंदिर बनाए गए हैं। वर्ष 1988 में आए विनाशकारी भूकंप में इस मंदिर को कोई क्षति नहीं पहुंची थी। भूकंप के बाद यहां प्रतिवर्ष नौ दिनों तक विशाल नवाहन यज्ञ का आयोजन किया जाता है, जिसमें विधायक संजय सरावगी का उल्लेखनीय योगदान रहा है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed