{"_id":"68ecf7e31075cbc176065c22","slug":"maharaji-dam-broke-water-entered-many-villages-of-madhubani-causing-devastation-2025-10-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: अचानक टूटा महराजी बांध तो मधुबनी में मच गई अफरा-तफरी; कई गांवों में घुसा पानी बना परेशानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: अचानक टूटा महराजी बांध तो मधुबनी में मच गई अफरा-तफरी; कई गांवों में घुसा पानी बना परेशानी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मधुबनी
Published by: तरुणेंद्र चतुर्वेदी
Updated Mon, 13 Oct 2025 06:37 PM IST
सार
Madhubani News : रात में अचानक करीब 30 से 35 फीट तक बांध टूट गया और पानी नए इलाकों में फैल गया। बांध टूटने के कारण मेघवन, नजरा, रानीपुर और पाली के कई हिस्सों में पानी भर गया है।
विज्ञापन
बांध टूटने से घरों में घुसा पानी।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मधुबनी जिले के बेनीपट्टी प्रखंड में पानी के तेज दबाव के कारण महराजी बांध टूट गया है। बांध टूटने से नजरा गांव समेत आसपास के दर्जनों गांवों में पानी घुस गया है। जानकारी के अनुसार, बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के रानीपुर गांव के पास करीब 40 फीट तक बांध कट गया। रात में बांध टूटने से लोगों को अपने घरों से सामान निकालने का भी मौका नहीं मिला। कई लोग किसी तरह घर से बाहर निकलकर ऊंचे स्थलों पर शरण लिए हुए हैं।
Trending Videos
आवागमन बंद होने की आशंका
बांध टूटने के बाद फैला पानी नजरा हाई स्कूल और मीडिल स्कूल तक पहुंच गया है, जिससे पढ़ाई प्रभावित हो गई है। नजरा–मेघवन मुख्य मार्ग पर भी बाढ़ का पानी चढ़ गया है। अभी भी लोग जोखिम उठाकर आवाजाही कर रहे हैं, लेकिन जलस्तर लगातार बढ़ने से जल्द ही आवागमन बंद होने की आशंका जताई जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- Bihar Election 2025 Live: जनसुराज ने जारी की प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट, 65 उम्मीदवारों पर लगाया दांव; जानें
कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया- ग्रामीण
ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कई दिनों से धौंस नदी का पानी बांध पर दबाव बना रहा था। इसकी सूचना बार-बार विभाग को दी जा रही थी, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। रात में अचानक करीब 30 से 35 फीट तक बांध टूट गया और पानी नए इलाकों में फैल गया। बांध टूटने के कारण मेघवन, नजरा, रानीपुर और पाली के कई हिस्सों में पानी भर गया है। सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी अभिषेक आनंद मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। गौरतलब है कि कल पाली में भी बांध टूटने का खतरा बना हुआ था, लेकिन ग्रामीणों की सजगता से वहां बांध को बचा लिया गया था।