Bihar News: मानव तस्कर गिरोह का पर्दाफाश, समस्तीपुर पुलिस ने तीन छात्राओं को बचाया, दो गिरफ्तार
समस्तीपुर के अंगारघाट थाना क्षेत्र से गायब तीन छात्राओं को पुलिस ने मानव तस्कर गिरोह के चंगुल से सुरक्षित बरामद किया। छात्राओं को नौकरी का झांसा देकर मुजफ्फरपुर और पूर्णिया ले जाया गया, जहां उन्हें नेपाल और बंगाल में बेचने की योजना बनाई जा रही थी।

विस्तार
समस्तीपुर जिले के अंगारघाट थाना क्षेत्र से गायब हुई तीन छात्राओं को पुलिस ने मानव तस्कर गिरोह के चंगुल से सकुशल बरामद कर लिया। इस मामले में पुलिस ने गिरोह से जुड़े दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि छात्राओं को बहला-फुसलाकर पूर्णिया ले जाया गया था, जहां उन्हें नेपाल और बंगाल में बेचने की योजना बनाई जा रही थी।

जानकारी के अनुसार, 10 सितंबर को अंगारघाट थाना क्षेत्र स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय बिरनामा की तीन छात्राएं दिल्ली में नौकरी की उम्मीद में घर से निकली थीं। समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर उनकी मुलाकात एक महिला और युवक मुकेश से हुई, जिन्होंने उन्हें नौकरी का झांसा देकर मुजफ्फरपुर और फिर पूर्णिया ले गए। पूर्णिया में उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया गया।
पढ़ें: मुख्य सचिव ने दुर्गा पूजा के मद्देनजर कानून व्यवस्था को लेकर की बैठक, दिए आवश्यक निर्देश
करीब तीन दिन तक बंद रहने के बाद, छात्राओं में से एक ने किसी तरह अपनी मां को मोबाइल से संदेश भेजा। इसके बाद पुलिस ने मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर पूर्णिया पुलिस की मदद से मंगलवार को छापेमारी की। छापेमारी में पुलिस ने पहले दो छात्राओं और बाद में दलसिंह सराय व मुजफ्फरपुर की छात्राओं को सुरक्षित बरामद किया। इस दौरान मानव तस्करी गिरोह के दो आरोपी मधेपुरा के बभनगामा वार्ड 8 निवासी नीरज कुमार पासवान और पूर्णिया के खुश्कीबाग के अमित कुमार को गिरफ्तार किया गया।
डीएसपी शर्मा ने बताया कि छापेमारी की भनक लगते ही गिरोह की एक महिला सहित तीन-चार सदस्य मौके से भाग निकले। भागने वालों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। पुलिस की सतर्कता के कारण इस बड़ी मानव तस्करी की वारदात को टाला गया और तीनों छात्राओं की जान बच गई।