{"_id":"696f08b60f12bd48a3093f73","slug":"teacher-absconds-with-student-for-three-months-darbhanga-news-darbhanga-news-c-1-1-noi1239-3861809-2026-01-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: छात्रा संग शिक्षक तीन महीने से फरार, पुलिस-प्रशासन के हाथ खाली, खड़े हुए सवाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: छात्रा संग शिक्षक तीन महीने से फरार, पुलिस-प्रशासन के हाथ खाली, खड़े हुए सवाल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दरभंगा
Published by: दरभंगा ब्यूरो
Updated Tue, 20 Jan 2026 11:57 AM IST
विज्ञापन
सार
दरभंगा जिले में एक छात्रा के लापता होने का मामला लंबे समय बाद भी अनसुलझा बना हुआ है। आरोप है कि एक शिक्षक छात्रा के साथ फरार है और अब तक दोनों का कोई ठोस सुराग नहीं मिला है।
आरोपी शिक्षक सुधांशु कुमार
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
दरभंगा जिले के घनश्यामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मनसारा गांव स्थित राजकीय उच्च विद्यालय से जुड़ा छात्रा–शिक्षक का मामला तीन महीने बाद भी रहस्य बना हुआ है। विद्यालय के एक शिक्षक के साथ फरार हुई आठवीं कक्षा की छात्रा का अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है। पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है, लेकिन न तो छात्रा की बरामदगी हो सकी है और न ही आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार किया जा सका है।
इस पूरे मामले में शिक्षा विभाग की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं। परिजनों का आरोप है कि न तो विभाग को लापता छात्रा की चिंता है और न ही ड्यूटी से फरार शिक्षक की। स्थिति इतनी गंभीर बताई जा रही है कि जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) को भी इस मामले की जानकारी मीडिया के माध्यम से मिली है।
जानकारी के अनुसार, लापता छात्रा आठवीं कक्षा में पढ़ती थी। आरोपी शिक्षक सुधांशु कुमार बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने का काम करता था और वह मनसारा गांव में राजा यादव के घर किराए पर रह रहा था। बताया जाता है कि सुधांशु कुमार उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर जिले के मालिपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अकबरपुर गांव का रहने वाला है।
छात्रा की मां ने बताया कि 20 अक्टूबर 2025 को उनकी बेटी शिक्षक से पढ़ने के लिए गई थी, लेकिन उसके बाद वह घर वापस नहीं लौटी। जब देर रात तक बेटी घर नहीं पहुंची तो परिजन शिक्षक के किराए के मकान पर पूछताछ करने पहुंचे। इस पर शिक्षक ने बताया कि उस दिन सभी छात्रों को छुट्टी दे दी गई थी और कोई भी पढ़ने नहीं आया था।
पढ़ें- Bihar News: बदमाशों ने दिनदहाड़े ब्लेड मारकर थैला काटा, पीएनबी से निकले कर्मी के सैलरी के 1.40 लाख रुपये उड़ाए
इसके बाद से ही शिक्षक किराए का मकान छोड़कर फरार हो गया और न ही स्कूल में ड्यूटी पर लौट रहा है। काफी खोजबीन के बाद जब कोई जानकारी नहीं मिली तो परिजनों ने घनश्यामपुर थाना में शिक्षक सुधांशु कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। हालांकि, तीन महीने बीत जाने के बावजूद पुलिस न तो छात्रा को बरामद कर सकी है और न ही आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर पाई है।
इधर, जिला शिक्षा पदाधिकारी विद्यानंद ठाकुर ने बताया कि उन्हें इस घटना की जानकारी मीडिया के माध्यम से मिली है। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच कराई जाएगी और आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए छात्रा की बरामदगी का प्रयास किया जाएगा। वहीं, घनश्यामपुर थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि छात्रा की बरामदगी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी के लिए मोबाइल ट्रैकिंग की जा रही है और जल्द ही छात्रा को बरामद कर आरोपी शिक्षक सुधांशु कुमार को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Trending Videos
इस पूरे मामले में शिक्षा विभाग की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं। परिजनों का आरोप है कि न तो विभाग को लापता छात्रा की चिंता है और न ही ड्यूटी से फरार शिक्षक की। स्थिति इतनी गंभीर बताई जा रही है कि जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) को भी इस मामले की जानकारी मीडिया के माध्यम से मिली है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जानकारी के अनुसार, लापता छात्रा आठवीं कक्षा में पढ़ती थी। आरोपी शिक्षक सुधांशु कुमार बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने का काम करता था और वह मनसारा गांव में राजा यादव के घर किराए पर रह रहा था। बताया जाता है कि सुधांशु कुमार उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर जिले के मालिपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अकबरपुर गांव का रहने वाला है।
छात्रा की मां ने बताया कि 20 अक्टूबर 2025 को उनकी बेटी शिक्षक से पढ़ने के लिए गई थी, लेकिन उसके बाद वह घर वापस नहीं लौटी। जब देर रात तक बेटी घर नहीं पहुंची तो परिजन शिक्षक के किराए के मकान पर पूछताछ करने पहुंचे। इस पर शिक्षक ने बताया कि उस दिन सभी छात्रों को छुट्टी दे दी गई थी और कोई भी पढ़ने नहीं आया था।
पढ़ें- Bihar News: बदमाशों ने दिनदहाड़े ब्लेड मारकर थैला काटा, पीएनबी से निकले कर्मी के सैलरी के 1.40 लाख रुपये उड़ाए
इसके बाद से ही शिक्षक किराए का मकान छोड़कर फरार हो गया और न ही स्कूल में ड्यूटी पर लौट रहा है। काफी खोजबीन के बाद जब कोई जानकारी नहीं मिली तो परिजनों ने घनश्यामपुर थाना में शिक्षक सुधांशु कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। हालांकि, तीन महीने बीत जाने के बावजूद पुलिस न तो छात्रा को बरामद कर सकी है और न ही आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर पाई है।
इधर, जिला शिक्षा पदाधिकारी विद्यानंद ठाकुर ने बताया कि उन्हें इस घटना की जानकारी मीडिया के माध्यम से मिली है। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच कराई जाएगी और आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए छात्रा की बरामदगी का प्रयास किया जाएगा। वहीं, घनश्यामपुर थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि छात्रा की बरामदगी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी के लिए मोबाइल ट्रैकिंग की जा रही है और जल्द ही छात्रा को बरामद कर आरोपी शिक्षक सुधांशु कुमार को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।