सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Day after nitish cabinet meeting, anwered on Bihar CM Nitish Kumar health issue and India alliance delhi meet

Nitish Kumar: अब अपनी हालत और 'INDIA' की मीटिंग पर खुद बोले सीएम नीतीश कुमार; दोनों मुद्दे पर विपक्ष था हमलावर

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना Published by: आदित्य आनंद Updated Wed, 06 Dec 2023 12:14 PM IST
सार

Bihar : हिंदी पट्टी के तीन राज्यों में बुरी हार के तत्काल बाद कांग्रेस की ओर से घोषित इंडी एलायंस की बैठक टलने के अगले दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी हालत और इस गठबंधन को लेकर बहुत कुछ कहा। उन्होंने विपक्ष के सारे सवालों का जवाब भी दिया।

विज्ञापन
Day after nitish cabinet meeting, anwered on Bihar CM Nitish Kumar health issue and India alliance delhi meet
सीएम नीतीश कुमार। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में व्यस्तता के नाम पर इंडी एलायंस से दूरी बनाए रखने वाली कांग्रेस पार्टी ने करारी हार के तत्काल बाद छह दिसंबर को दिल्ली में इस गठबंधन की बैठक का ऐलान किया था। ममता बनर्जी, अखिलेश यादव, हेमंत सोरेन के बाद जब इस विपक्षी एकता के सूत्रधार नीतीश कुमार ने इससे दूरी बना ली तो बैठक को रद्द करने की घोषणा हुई। बाद में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने 17 दिसंबर की तारीख के साथ यह भी बताया कि 'इसमें सब आएंगे।' लालू की घोषणा के अगले दिन अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी मुंह खोला। उन्होंने 17 दिसंबर की बैठक में जाने की न केवल घोषणा की, बल्कि इसके लिए ताकत झोंकने का भी ऐलान किया। पांच दिसंबर को कैबिनेट मीटिंग के पहले कई दिनों से बीमारी के नाम पर मुख्यमंत्री आवास से नहीं निकल रहे नीतीश ने बुधवार को बिहार के विपक्षी दलों के सवालों का जवाब भी दिया। स्वास्थ्य की हकीकत भी बताई।

Trending Videos


विज्ञापन
विज्ञापन


हम तो चाहते ही हैं कि तेजी से सब लोक काम करे
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हम चाहते है कि इंडी गठबंधन का काम आगे बढ़े। बहुत तेजी से जल्दी से जल्दी सब बात हो जाए। हम तो बीमार थे। हमको बुखार हो गया था, इसलिए मीटिंग में नहीं जा पाए। बाद में जब आगे भी मीटिंग होता तो हम नहीं जाएंगे क्या? ऐसा संभव है? हम तो चाहते ही हैं कि तेजी से सब लोक काम करे। अगला मीटिंग में हम फिर कहेंगे सब से कि बहुत तेजी से आपस में थोड़ा बात करके आपस में सबकुछ तय कर लीजिए। अब देर मत कीजिए। आप देख रहे हैं कि हम एक साल से कितना कोशिश कर रहे हैं। बाकी बीच में चुनाव होता है तो सब पार्टी लड़ने लगता है। 
सीएम नीतीश कुमार ने कांग्रेस से हिसाब किया बराबर

अभी जो पावर में हैं, वह देश का इतिहास बदल रहे
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि मेरे बारे में बिना मतलब के कहा जाता है कि हम चाहते हैं। मैं स्पष्ट कह रहा हूं कि हमको कुछ नहीं चाहिए। हम तो चाहते हैं कि सब लोग एकजुट होकर लड़े। हम देश हित में चाहते हैं। जो लोग अभी पावर में हैं, पूरा का पूरा इतिहास बदल रहे हैं। हम तो चाहते हैं सब एकजुट हों और जो आजादी की लड़ाई लड़ी गई उसको कोई भूले नहीं। हम इतना दिन तक सेवा नहीं किए क्या? हम चाहते हैं सबलोग एकजुट होकर लड़े। 

अगर केंद्र सरकार जाति गणना कराती तो फायदा होता
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हमको हल्का सा बुखार हो गया था। तापमान 100 भी नहीं पहुंचा था। सर्दी और खांसी था इसलिए आराम कर रहे थे। हम तो राज्य के हित में काम कर रहे हैं। देश के हित में सबलोग (इंडी गठबंधन) एकजुट होकर काम कर रहे हैं। जातीय आधारित गणना पर कहा कि हमने जाति और आर्थिक सर्वे करवाया। पता चला कि अपर कास्ट समेत हर कास्ट में गरीबी है। हमने गरीब परिवार को दो-दो लाख तक का सहायता दे रहे हैं। नीतीश कुमार ने कहा कि अगर केंद्र सरकार जाति गणना और आर्थिक सर्वे कराती तो देश को कितना फायदा होता है। 



बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिल जाता तो कितना अच्छा रहता
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिल जाता तो कितना अच्छा रहता। बिहार बहुत आगे बढ़ा रहता है। बिहार का लोग कितना ज्यादा दूसरे जगह जाकर सेवा करता है। यहां के लोगों का स्वभाव कितना अच्छा है। हम तो चाहते हैं कि देश के हित में काम अच्छा हो जाए तो सभी लोग आजादी के साथ अच्छा काम करेगा। 

पहली बार सीएम नीतीश कुमार और अमित शाह आमने-सामने होंगे
पूर्वीय क्षेत्रीय विकास परिषद बैठक के बारे में नीतीश कुमार ने कहा कि उसमें तो हम सबलोग रहेंगे। वह तो परंपरा है, उसमें तो सभी लोग रहेंगे। 10 दिसंबर को बैठक है, सभी लोग रहेंगे। बता दें कि इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल हो रहे हैं। एनडीए गठबंधन से अलग होने के बाद पहली बार सीएम नीतीश कुमार और अमित शाह आमने-सामने होंगे। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed