{"_id":"5a2a84594f1c1b95188b8966","slug":"father-hired-contract-killers-to-kill-daughter-in-fake-honor-killing-case-in-jahanabad","type":"story","status":"publish","title_hn":"बेटी का प्यार करना पिता को गुजरा नागवार, हत्या करवा नदी में फिंकवाया शव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बेटी का प्यार करना पिता को गुजरा नागवार, हत्या करवा नदी में फिंकवाया शव
अमर उजाला ब्यूरो, पटना
Updated Fri, 08 Dec 2017 05:53 PM IST
विज्ञापन
झूठी शान के लिए हत्या बेटी की हत्या
- फोटो : SELF
विज्ञापन
बिहार में 'ऑनर किलिंग' (झूठी शान के लिए हत्या) की वारदात सामने आई है। पिता को बेटी का किसी युवक से प्यार करना इतना नागवार गुजारा कि उसने हत्यारों को सुपारी देकर उसकी हत्या करवा दी। घटना पटना जिले के दुल्हिन बाजार के झब्बू गांव की है। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पटना के एसएसपी मनु महाराज के अनुसार तथाकथित 'ऑनर किलिंग' के बारे में पटना पुलिस को कोई जानकारी नहीं थी। लड़की की गुमशुदगी या किडनैपिंग का कोई मामला भी दर्ज नहीं कराया गया था। पुलिस को बस इतनी सूचना थी कि लड़की के साथ कुछ लोग गाड़ी से आए थे। इसके बाद जांच कई बिंदुओं पर की गई। जिसके बाद ये मामला पूरी तरह से झूठी शान के लिए हत्या का मामला निकला। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि बाकी 4 लोगों की तलाश जारी है।
जानकारी के अनुसार जहानाबाद जिले के कड़ौना थाने के मोकर गांव निवासी शंकर सिंह अपनी बेटी पल्लवी कुमारी के एक युवक के साथ प्यार से नाखुश थे। उन्होंने एक दिसंबर को कमलेश नामक व्यक्ति से संपर्क किया। कमलेश नामक व्यक्ति शंकर को मजदूरों की सप्लाई करता था। पूछताछ में कमलेश ने पुलिस को बताया कि लाश को ठिकाने लगाने के लिए शंकर ने दो मजदूर मांगे थे। लेकिन जब वो सामने आया तो लड़की जिंदा थी। गाड़ी में शंकर और पल्लवी के अलावा परिवार के 4 लोग भी थे।
शंकर ने कमलेश को बताया था कि एक लड़के से उसकी बेटी का प्रेम प्रसंग है और उसकी बेटी 8 महीने की गर्भवती भी है। इस कारण पूरे इलाके में उसकी बदनामी हो रही है। इसी वजह से उसने बेटी की हत्या की साजिश रची। उसके कहने पर रस्सी से पल्लवी का गला घोट दिया। फिर प्लास्टिक बैग में बालू भर उसे रस्सी से ही बांध कर पुनपुन नदी में फेंक दिया। इसके एवज में हत्या करने वाले दो मजदूर कमलेश और टुनू नट को एक-एक हजार रुपये दिए गए थे।
Trending Videos
पटना के एसएसपी मनु महाराज के अनुसार तथाकथित 'ऑनर किलिंग' के बारे में पटना पुलिस को कोई जानकारी नहीं थी। लड़की की गुमशुदगी या किडनैपिंग का कोई मामला भी दर्ज नहीं कराया गया था। पुलिस को बस इतनी सूचना थी कि लड़की के साथ कुछ लोग गाड़ी से आए थे। इसके बाद जांच कई बिंदुओं पर की गई। जिसके बाद ये मामला पूरी तरह से झूठी शान के लिए हत्या का मामला निकला। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि बाकी 4 लोगों की तलाश जारी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जानकारी के अनुसार जहानाबाद जिले के कड़ौना थाने के मोकर गांव निवासी शंकर सिंह अपनी बेटी पल्लवी कुमारी के एक युवक के साथ प्यार से नाखुश थे। उन्होंने एक दिसंबर को कमलेश नामक व्यक्ति से संपर्क किया। कमलेश नामक व्यक्ति शंकर को मजदूरों की सप्लाई करता था। पूछताछ में कमलेश ने पुलिस को बताया कि लाश को ठिकाने लगाने के लिए शंकर ने दो मजदूर मांगे थे। लेकिन जब वो सामने आया तो लड़की जिंदा थी। गाड़ी में शंकर और पल्लवी के अलावा परिवार के 4 लोग भी थे।
शंकर ने कमलेश को बताया था कि एक लड़के से उसकी बेटी का प्रेम प्रसंग है और उसकी बेटी 8 महीने की गर्भवती भी है। इस कारण पूरे इलाके में उसकी बदनामी हो रही है। इसी वजह से उसने बेटी की हत्या की साजिश रची। उसके कहने पर रस्सी से पल्लवी का गला घोट दिया। फिर प्लास्टिक बैग में बालू भर उसे रस्सी से ही बांध कर पुनपुन नदी में फेंक दिया। इसके एवज में हत्या करने वाले दो मजदूर कमलेश और टुनू नट को एक-एक हजार रुपये दिए गए थे।