सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   fourlane will make easy travel between bihar & Jharkhand

फोरलेन से आसान होगा बिहार-झारखंड का सफर

पटना/इंटरनेट डेस्क Updated Fri, 26 Oct 2012 02:56 PM IST
विज्ञापन
fourlane will make easy travel between bihar & Jharkhand
विज्ञापन

बिहार से झारखंड के बीच फोरलेन सड़क बनने से अब सड़क मार्ग का सफर और आसान हो जाएगा। पटना से जहानाबाद, गया, बोधगया और डोभी तक फोरलेन सड़क बनने का प्रस्ताव है। इससे कम समय में अधिक दूरी तय की जा सकेगी। साथ ही इन फोरलेन सड़कों का बड़ा फायदा देशी-विदेशी पर्यटकों को भी मिलेगा। बिहार-झारखंड को बांटने वाली सीमा जीटी रोड पहले से ही फोरलेन है।

Trending Videos


पटना में प्रस्तावित फोरलेन सड़क की शुरुआत महात्मा गांधी सेतु के दक्षिण छोर पहाड़ी गांव से होगी। फिर यह सड़क धनरूआ, मसौढ़ी, जहानाबाद, बेलागंज, गया और बोधगया होते हुए डोभी में जीटी रोड से जुड़ेगी। इस फोरलेन के बन जाने से पटना से डोभी की दूरी दो घंटे में तय की जा सकेगी। अभी इस दूरी को तय करने में तीन-साढ़े तीन घंटे लग जाते हैं। पटना-गया के बीच कई रेल गुमटियां भी हैं यदि वे बंद मिली तो समय और भी अधिक लग जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन


कहा जा रहा है कि अत्याधुनिक मानक के तहत बनने वाली इस सड़क का लिंक पटना-गया के बीच कुछ अन्य शहरों से भी जुड़ेगा। बुद्घिस्ट सर्किट के तहत बनने वाली इस सड़क का एक बड़ा लाभ देशी-विदेशी पर्यटकों को भी मिलेगा। इसका निर्माण कार्य एनएचएआई की देखरेख में कराया जाएगा। सूत्रों के अनुसार जापानी कॉरपोरेशन से एग्रीमेंट होते ही सड़क निर्माण के लिए टेंडर वगैरह की प्रक्रिया आरंभ कर दी जाएगी। इस रोड के बन जाने से रांची से पटना वाया गया पांच-साढ़े पांच घंटे में पहुंचा जा सकेगा।

पटना से डोभी के बीच 127 किमी. लंबी सड़क का प्रस्तावित है। जानकारों के मुताबिक इसके निर्माण के लिए केंद्र सरकार के पब्लिक इंवेस्टमेंट बोर्ड ने अपनी स्वीकृति दे दी है। इसके निर्माण कार्य पर 18 सौ करोड़ रूपये का खर्च आने की संभावना है। केन्द्रीय कैबिनेट की मंजूरी मिलते ही इस पर काम प्रारंभ हो जाएगा। सूत्रों के अनुसार इसके लिए राज्य सरकार जापान इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन से कर्ज लेगी। सेंट्रल कैबिनेट की मंजूरी मिलते ही कॉरपोरेशन का राज्य सरकार के साथ करार होगा। इसके लिए जापान की टीम शीघ्र ही पटना आने वाली है।

इसी तरह झारखंड से वाया कोडरमा आने वाले वाहन भी वाया नवादा-वारसलीगंज होकर गया में प्रस्तावित फोर लेन पर आकर कम समय में पटना पहुंच सकेंगे। हजारीबाग, चतरा, लातेहार, लोहरदगा और डालटनगंज से भी पटना पहुंचने में कम समय लगेगा। इसमें एक प्लस प्वाइंट यह भी कि बोधगया एयरपोर्ट से बिहारशरीफ तक कोई 65 किमी. सड़क को फोरलेन किया जाने वाला है। यह प्रस्ताव भी मंजूरी के लिए पब्लिक इन्वेस्टमेंट बोर्ड के समक्ष जा चुका है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed