Bihar Crime: पटना-गया रेलखंड पर युवक-युवती का शव बरामद, पुलिस जांच में जुटी; प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका
Bihar Crime: धनरूआ डीएसपी कन्हैया सिंह ने बताया कि शव कई टुकड़ों में बंटे मिले हैं। प्राथमिक जांच में हत्या और आत्महत्या दोनों पहलुओं से मामला देखा जा रहा है। एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम को मौके पर बुलाया गया है।

विस्तार
पटना जिले के धनरूआ थाना क्षेत्र में पटना-गया रेलखंड पर नदवां और पोठही रेलवे स्टेशन के बीच शुक्रवार को एक युवक और युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई। दोनों शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हालत में रेलवे ट्रैक से बरामद किए गए।

मृतकों की पहचान धनरूआ थाना क्षेत्र के सिगरामपुर निवासी सुबोध कुमार उर्फ लोहा और युवती लवली कुमारी के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पढ़ें: किशनगंज-नेपाल सीमा पर पुलिस-SSB की कार्रवाई, नेपाल की जेल से फरार महिला कैदी फतेहपुर से पकड़ी गई
धनरूआ डीएसपी कन्हैया सिंह ने बताया कि शव कई टुकड़ों में बंटे मिले हैं। प्राथमिक जांच में हत्या और आत्महत्या दोनों पहलुओं से मामला देखा जा रहा है। एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम को मौके पर बुलाया गया है।
जानकारी के मुताबिक, सुबोध और लवली 6 सितंबर से घर से लापता थे। परिजनों ने 7 सितंबर को दोनों की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस का कहना है कि एक अन्य युवक भी लापता है, जिसकी तलाश जारी है।
घटना की खबर फैलते ही मौके पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस फिलहाल सभी बिंदुओं पर गहन जांच कर रही है।