Bihar Election 2025: एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में मंच पर ही भिड़े दो दावेदार नेता, नारेबाजी से मचा हंगामा
Bihar Election News: मंच पर पहले से मौजूद पूर्व विधायक वीरेंद्र सिंह को तब आपत्ति हुई जब संजीव सिंह अपने समर्थकों के साथ मंच पर पहुंचे और उनके समर्थक लगातार संजय सिंह जिंदाबाद” के नारे लगाने लगे। पूर्व विधायक का चेहरा गुस्से से तमतमा गया और कुछ देर तक माहौल गरमा गया।

विस्तार
नबीनगर में रविवार दोपहर आयोजित एनडीए के विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में टिकट को लेकर दो दावेदार नेताओं के बीच जमकर हंगामा हुआ। नबीनगर के पूर्व विधायक व पूर्व सांसद वीरेंद्र कुमार सिंह और जदयू के वरीय नेता संजीव कुमार सिंह मंच पर ही आपस में भिड़ गए। दोनों के बीच आरोप-प्रत्यारोप होने लगे, वहीं नीचे बैठे कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी शुरू कर दी।

मंच पर पहले से मौजूद पूर्व विधायक वीरेंद्र सिंह को तब आपत्ति हुई जब संजीव सिंह अपने समर्थकों के साथ मंच पर पहुंचे और उनके समर्थक लगातार संजय सिंह जिंदाबाद” के नारे लगाने लगे। पूर्व विधायक का चेहरा गुस्से से तमतमा गया और कुछ देर तक माहौल गरमा गया। मंच संचालन कर रहे नेताओं के समझाने पर संजीव समर्थक अपनी निर्धारित सीट पर जाकर बैठ गए, तब जाकर कार्यक्रम आगे बढ़ सका। लेकिन विवाद यहीं खत्म नहीं हुआ।
पढ़ें: मुजफ्फरपुर में उमस भरी गर्मी के बाद मिली राहत, झमाझम बारिश से लौटी रौनक; जानें हाल
कार्यक्रम में भाषण देते हुए जब जदयू नेता सुरेंद्र सिंह ने पूर्व विधायक वीरेंद्र सिंह की तारीफ की, तो संजीव समर्थक फिर भड़क उठे और जोर-जोर से नारे लगाने लगे। नारेबाजी से नाराज पूर्व विधायक मंच पर ही संजीव सिंह के पास पहुंचे और उन्हें खरी-खोटी सुना डाली। हालांकि भीड़भाड़ और शोरगुल के बीच यह साफ नहीं सुनाई दे सका कि उन्होंने क्या कहा, मगर इशारे-हावभाव से यह स्पष्ट था कि बात तीखी ही थी।
स्थिति बिगड़ती देख भाजपा के औरंगाबाद जिला प्रभारी त्रिविक्रम नारायण सिंह और लोजपा (रामविलास) के जिलाध्यक्ष चंद्रभूषण सिंह उर्फ सोनू सिंह ने मोर्चा संभाला और दोनों नेताओं समेत समर्थकों को शांत कराया। इसके बाद ही सम्मेलन का माहौल सामान्य हो सका। कार्यक्रम के दौरान गौर करने वाली बात यह रही कि संजीव सिंह के समर्थन में जोरदार नारे लगे, लेकिन पूर्व विधायक के पक्ष में कोई नारेबाजी नहीं हुई। इसे कार्यकर्ताओं की नाराजगी और संजय के प्रति झुकाव का संकेत माना जा रहा है।