सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Aurangabad 4 laning of NH-139 gets speed prepare DPR instructions for remaining sections after bypass approval

Bihar: NH-139 की फोर लेनिंग को मिली रफ्तार, बाईपास स्वीकृति के बाद शेष खंडों के लिए डीपीआर बनाने का निर्देश

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, औरंगाबाद Published by: अमर उजाला ब्यूरो Updated Wed, 28 Jan 2026 05:33 PM IST
विज्ञापन
सार

Aurangabad News: एनएच-139 की फोर लेनिंग को लेकर केंद्र सरकार ने अरवल, दाउदनगर और औरंगाबाद में बाईपास स्वीकृत किए हैं। शेष खंडों के लिए डीपीआर बनाने का निर्देश दिया गया है, जिससे सड़क सुरक्षा, यात्रा और क्षेत्रीय विकास को गति मिलने की उम्मीद है।

Aurangabad 4 laning of NH-139 gets speed prepare DPR instructions for remaining sections after bypass approval
सांसद अभय कुमार सिन्हा उर्फ अभय कुशवाहा ने - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-139 की फोर लेनिंग को लेकर केंद्र सरकार के स्तर पर महत्वपूर्ण प्रगति सामने आई है। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने पहले अरवल, दाउदनगर और औरंगाबाद क्षेत्र में चार लेन बाईपास के संरेखण को मंजूरी दी। इसके बाद अरवल और दाउदनगर के चार लेन बाईपास निर्माण के प्राक्कलन को भी स्वीकृति प्रदान की गई है।

Trending Videos

 
शेष खंडों के विकास के लिए डीपीआर का निर्देश
मंत्रालय ने अब एनएच-139 के शेष खंडों के विकास के लिए विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन यानी डीपीआर तैयार करने का निर्देश संबंधित विभाग को दिया है। इससे पूरे राष्ट्रीय राजमार्ग को चरणबद्ध तरीके से फोर लेन में विकसित करने का रास्ता साफ होता दिख रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन

 
सांसद की पहल से मिली परियोजना को गति
लोकसभा में राजद संसदीय दल के नेता और औरंगाबाद के सांसद अभय कुमार सिन्हा उर्फ अभय कुशवाहा ने बताया कि 16 जनवरी को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने पत्र के माध्यम से एनएच-139 के फोर लेन विस्तार को लेकर सकारात्मक और ठोस जवाब दिया। इसके लिए उन्होंने केंद्रीय मंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया।
 
केंद्रीय मंत्री से मुलाकात और संसद में उठाया मुद्दा
सांसद ने बताया कि इस परियोजना को आगे बढ़ाने के लिए उन्होंने 27 मार्च 2025 को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा था। इसके बाद भी उन्होंने संसद में बार-बार इस विषय को गंभीरता से उठाया, ताकि सड़क की स्थिति में सुधार हो सके।

पढ़ें- समृद्धि यात्रा: दरभंगा पहुंचे CM नीतीश कुमार, 13,682.56 लाख की 90 योजनाओं का किया शिलान्यास और उद्घाटन
 
दुर्घटनाओं और जाम से राहत की उम्मीद
सांसद के अनुसार एनएच-139 पर वर्षों से लगातार हो रही दुर्घटनाएं, भारी जाम और सड़क की जर्जर हालत आम लोगों के लिए बड़ी परेशानी बनी हुई थी। अब अरवल और दाउदनगर में चार लेन बाईपास के अलाइनमेंट और प्रारंभिक निर्माण कार्यों की स्वीकृति मिलने से इन समस्याओं के समाधान की दिशा में कदम बढ़ा है।
 
सांसद ने कहा कि यह निर्णय क्षेत्र के लिए मील का पत्थर साबित होगा। इससे दुर्घटनाओं में कमी आएगी, यात्रा समय घटेगा और व्यापार व पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही बिहार और झारखंड के हरिहरगंज तक संपर्क और अधिक मजबूत होगा, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था और रोजगार के अवसरों को नई दिशा मिलेगी।
 
केंद्रीय मंत्री के प्रति आभार व्यक्त
उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि जनप्रतिनिधि के रूप में जनहित के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का परिणाम है। इसके लिए उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को अपनी ओर से, औरंगाबाद वासियों की ओर से और सभी लाभान्वित जिलों की जनता की ओर से धन्यवाद दिया।

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed