Bihar News: धान कटनी के दौरान करंट से दो भाइयों समेत तीन की मौत, गांव में मचा कोहराम
Bihar: धान कटनी के दौरान करंट लगने से दो सगे चचेरे भाइयों समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
विस्तार
गया जी जिले के खिजरसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत उचौली पंचायत के खैरा गांव में धान कटनी के दौरान करंट लगने से दो सगे चचेरे भाइयों समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ, जब खेत में धान कटनी के लिए बिजली का तार लगाया जा रहा था।
जानकारी के अनुसार, खेत में बिछाया गया बिजली का तार अचानक पास की पानी की टंकी में गिर गया। इसी दौरान सबसे पहले 20 वर्षीय गोलू यादव करंट की चपेट में आ गया। उसे बचाने के लिए उसका चचेरा भाई नीतीश कुमार यादव दौड़ा, लेकिन वह भी करंट की चपेट में आ गया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
पढे़ं: पूर्णिया में भीड़ का उन्माद: मिलावट के शक में फूंका मोमो का ठेला, अफवाह फैलाने वाला एक आरोपी गिरफ्तार
हादसे में गांव के ही रहने वाले राजकुमार यादव उर्फ राजा गंभीर रूप से झुलस गए। उन्हें तत्काल अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल, गया में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई। घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।