Bihar: युवक की शादी में महज 40 दिन शेष थे, लोगों ने बेहरमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी; वजह जानकर हैरान हो जाएंगे
औरंगाबाद में शादी से ठीक 40 दिन पहले एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। चोर समझकर राइस मिल परिसर में युवक को बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा गया, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक के घर से लेकर गांव तक हर जगह गमगीन माहौल है। आखिर कौन-कौन आरोपी हैं इस मामले में?
विस्तार
जिस युवक की शादी में अब महज 40 दिन शेष थे, उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई। हत्या क्यों, कैसे और किन परिस्थितियों में हुई इन तमाम पहलुओं की जांच में पुलिस जुटी हुई है। यह सनसनीखेज घटना औरंगाबाद जिले के बारूण थाना क्षेत्र अंतर्गत बरवाडीह गांव के पास की है।
मृतक की पहचान नरारीकला खुर्द थाना क्षेत्र के तेंदुआ गांव निवासी 22 वर्षीय बृजा सिंह, पिता सुमन कुमार, के रूप में की गई है। प्रथम दृष्टया मामला युवक की पीट-पीटकर हत्या किए जाने का प्रतीत हो रहा है। गुरुवार को पुलिस ने बरवाडीह स्थित एक राइस मिल के पास से युवक का शव बरामद कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू की।
18 फरवरी को होनी थी शादी
मृतक के परिजनों ने बताया कि बृजा सिंह की शादी आगामी 18 फरवरी को बारूण थाना क्षेत्र के सिंदुरिया गांव निवासी दुलारे सिंह की पुत्री से तय थी। शादी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही थीं, लेकिन इस दर्दनाक घटना ने पूरे परिवार की खुशियां छीन लीं। घर में उत्सव का माहौल मातम में बदल गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे गांव में शोक की लहर है।
चोर समझकर की गई बेरहमी से पिटाई, हुई मौत
जानकारी के अनुसार, बुधवार देर रात करीब 2:30 बजे युवक कुछ साथियों के साथ बरवाडीह गांव स्थित एक राइस मिल गया था। मिल परिसर में प्रवेश करते ही वहां मौजूद लोगों ने उसे चोर समझकर पकड़ लिया और उसके हाथ-पैर बांध दिए। इस दौरान युवक के साथी मौके से फरार हो गए। आरोप है कि इसके बाद मौजूद लोगों ने युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेजा।
ये भी पढ़ें- Bihar News: प्रतिबंधित मांस के संदेह में युवक की बेरहमी से पिटाई, बड़ी मुश्किल से इस वजह से बची जान
पिकअप वैन चलाकर करता था जीविकोपार्जन
सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान मृतक के बड़े भाई पवन कुमार ने बताया कि गुरुवार सुबह पुलिस से घटना की सूचना मिली। अस्पताल पहुंचने पर पता चला कि भाई की मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि परिवार में दो भाई हैं, जिनमें बृजा सबसे छोटा था। वह पिकअप वैन चलाकर मेहनत-मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करता था। उसकी शादी को लेकर पूरा परिवार खुश था, लेकिन अचानक यह दुखद समाचार मिला।
राइस मिल मालिक समेत तीन हिरासत में
मामले को लेकर औरंगाबाद नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के परिजनों का बयान दर्ज कर लिया गया है। पुलिस की निगरानी में वीडियोग्राफी के साथ मेडिकल बोर्ड द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराया गया, जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने राइस मिल मालिक समेत तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।