सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Bihar News: Youth murdered before 40 days of marriage aurangabad bihar police investigation

Bihar: युवक की शादी में महज 40 दिन शेष थे, लोगों ने बेहरमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी; वजह जानकर हैरान हो जाएंगे

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, औरंगाबाद Published by: अमर उजाला ब्यूरो Updated Thu, 08 Jan 2026 07:40 PM IST
विज्ञापन
सार

औरंगाबाद में शादी से ठीक 40 दिन पहले एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। चोर समझकर राइस मिल परिसर में युवक को बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा गया, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक के घर से लेकर गांव तक हर जगह गमगीन माहौल है। आखिर कौन-कौन आरोपी हैं इस मामले में?

Bihar News: Youth murdered before 40 days of marriage aurangabad bihar police investigation
बेरहमी से युवक की हत्या की गई। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जिस युवक की शादी में अब महज 40 दिन शेष थे, उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई। हत्या क्यों, कैसे और किन परिस्थितियों में हुई इन तमाम पहलुओं की जांच में पुलिस जुटी हुई है। यह सनसनीखेज घटना औरंगाबाद जिले के बारूण थाना क्षेत्र अंतर्गत बरवाडीह गांव के पास की है।

Trending Videos

मृतक की पहचान नरारीकला खुर्द थाना क्षेत्र के तेंदुआ गांव निवासी 22 वर्षीय बृजा सिंह, पिता सुमन कुमार, के रूप में की गई है। प्रथम दृष्टया मामला युवक की पीट-पीटकर हत्या किए जाने का प्रतीत हो रहा है। गुरुवार को पुलिस ने बरवाडीह स्थित एक राइस मिल के पास से युवक का शव बरामद कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू की।

विज्ञापन
विज्ञापन

18 फरवरी को होनी थी शादी
मृतक के परिजनों ने बताया कि बृजा सिंह की शादी आगामी 18 फरवरी को बारूण थाना क्षेत्र के सिंदुरिया गांव निवासी दुलारे सिंह की पुत्री से तय थी। शादी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही थीं, लेकिन इस दर्दनाक घटना ने पूरे परिवार की खुशियां छीन लीं। घर में उत्सव का माहौल मातम में बदल गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे गांव में शोक की लहर है।

चोर समझकर की गई बेरहमी से पिटाई, हुई मौत
जानकारी के अनुसार, बुधवार देर रात करीब 2:30 बजे युवक कुछ साथियों के साथ बरवाडीह गांव स्थित एक राइस मिल गया था। मिल परिसर में प्रवेश करते ही वहां मौजूद लोगों ने उसे चोर समझकर पकड़ लिया और उसके हाथ-पैर बांध दिए। इस दौरान युवक के साथी मौके से फरार हो गए। आरोप है कि इसके बाद मौजूद लोगों ने युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेजा।

ये भी पढ़ें- Bihar News: प्रतिबंधित मांस के संदेह में युवक की बेरहमी से पिटाई, बड़ी मुश्किल से इस वजह से बची जान

पिकअप वैन चलाकर करता था जीविकोपार्जन
सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान मृतक के बड़े भाई पवन कुमार ने बताया कि गुरुवार सुबह पुलिस से घटना की सूचना मिली। अस्पताल पहुंचने पर पता चला कि भाई की मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि परिवार में दो भाई हैं, जिनमें बृजा सबसे छोटा था। वह पिकअप वैन चलाकर मेहनत-मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करता था। उसकी शादी को लेकर पूरा परिवार खुश था, लेकिन अचानक यह दुखद समाचार मिला।

राइस मिल मालिक समेत तीन हिरासत में
मामले को लेकर औरंगाबाद नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के परिजनों का बयान दर्ज कर लिया गया है। पुलिस की निगरानी में वीडियोग्राफी के साथ मेडिकल बोर्ड द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराया गया, जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने राइस मिल मालिक समेत तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed