Bihar: वोटर अधिकार यात्रा पहुंची नवादा, हिसुआ और वारिसलीगंज; राहुल और तेजस्वी ने चुनाव आयोग-BJP पर बोला हमला
Bihar: राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि एसआईआर के बहाने गरीबों के वोट काटे जा रहे हैं। चुनाव आयोग और भाजपा की साझेदारी से वोट चोरी हो रही है। तेजस्वी यादव ने भी जमकर हमला बोला।

विस्तार

कांग्रेस नेता राहुल गांधी और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मंगलवार को ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के तहत नवादा जिले के हिसुआ, नवादा और वारिसलीगंज पहुंचे। गया-नवादा बॉर्डर (तुंगी) से प्रवेश करते ही महागठबंधन नेताओं ने उनका भव्य स्वागत किया।
नवादा के भगत सिंह चौक पर आयोजित जनसभा में राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि एसआईआर के बहाने गरीबों के वोट काटे जा रहे हैं। चुनाव आयोग और भाजपा की साझेदारी से वोट चोरी हो रही है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि किसान सुबोध कुमार ने लोकसभा चुनाव में मतदान किया और पोलिंग एजेंट भी रहे, लेकिन अब उनका नाम वोटर लिस्ट से हटा दिया गया है। राहुल गांधी ने आगे कहा कि पहले आपका वोटर आईडी छीना जाएगा, फिर राशन कार्ड और अंत में जमीन। यह देश अडानी-अंबानी का नहीं, बल्कि किसानों और मजदूरों का है।
पढ़ें: 'बदलो बिहार अभियान' के दौरान मुजफ्फरपुर पहुंचे तुषार गांधी, कहा- बिहार की हालत बापू के समय से भी खराब
तेजस्वी यादव ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा और चुनाव आयोग मिलकर जीवित लोगों को मृत घोषित कर रहे हैं। यह बीस साल की खटारा सरकार अब और नहीं चलेगी। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि एक बिहारी सब पर भारी। मोदी जी, हम तो खैनी में ही चुना रगड़ देते हैं। तेजस्वी ने बेरोजगारी, शिक्षा, स्वास्थ्य और बिजली की बदहाल स्थिति पर एनडीए सरकार को घेरा और राहुल गांधी को अगला प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प दोहराया।
यात्रा में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के साथ वीआईपी प्रमुख मुकेश साहनी, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम और पूर्व विधायक कौशल यादव भी मौजूद थे। महागठबंधन की इस वोटर अधिकार यात्रा से नवादा की सियासत गरमा गई है। वोटर लिस्ट में गड़बड़ी के आरोपों से चुनाव आयोग कटघरे में है। भारी भीड़ और उत्साह ने राहुल-तेजस्वी के हमले को और धार दी। यात्रा वारिसलीगंज के बाद बरबीघा विधानसभा क्षेत्र की ओर बढ़ेगी।