{"_id":"664ef09073b209e36d0986d0","slug":"buddha-jayanti-dhamma-yatra-passed-near-the-statue-of-lord-buddha-in-bodh-gaya-governor-inaugurated-it-2024-05-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Buddha Jayanti: बोधगया में भगवान बुद्ध की प्रतिमा के पास से निकली धम्म यात्रा, राज्यपाल ने किया उद्घाटन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Buddha Jayanti: बोधगया में भगवान बुद्ध की प्रतिमा के पास से निकली धम्म यात्रा, राज्यपाल ने किया उद्घाटन
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, गया
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Thu, 23 May 2024 01:00 PM IST
सार
भगवान बुद्ध की 2568वीं त्रिविध जयंती के अवसर पर महाबोधि मंदिर को विशेष तौर पर सजाया गया है। इस अवसर पर राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने दीप प्रज्वलित कर बुद्ध प्रतिमा से निकलने वाली धम्म यात्रा का शुभारंभ किया।
विज्ञापन
राज्यपाल दीप प्रज्चलित करते हुए
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बौद्ध भिक्षुओं और श्रद्धालुओं के लिए वैशाख पूर्णिमा के दिन का विशेष महत्व है। इस मौके पर महाबोधि मंदिर परिसर में पवित्र बोधिवृक्ष की छांव में मुख्य समारोह आयोजित किया जा रहा है। सूबे के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर धम्म दीप प्रज्वलित कर समारोह का आरंभ किया। इस अवसर पर विभिन्न प्रदेशों से बड़ी संख्या में बौद्ध श्रद्धालु गया पहुंचे हैं।
Trending Videos
बुद्ध जयंती के मौके पर गुरुवार सुबह यहां स्थित 80 फीट विशाल बुद्ध प्रतिमा के पास से आकर्षक धम्म यात्रा निकाली गई, इसमें शामिल बौद्ध भिक्षु और श्रद्धालु हाथों में पंचशील ध्वज लिए 'बुद्धं शरणं गच्छामि' का जयघोष करते हुए निकले। धम्म यात्रा मंदिर मार्ग से होते हुए महाबोधि मंदिर पहुंची, जहां यात्रा में शामिल सभी लोग कार्यक्रम आयोजन स्थल पवित्र बोधिवृक्ष की छांव तले एकत्रित हुए।
विज्ञापन
विज्ञापन
बुद्ध जयंती को लेकर महाबोधि मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था चौकस कर दी गई है। मंदिर की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी मंदिर में प्रवेश करने वाले श्रद्धालुओं की सघन जांच कर रहे हैं। अत्याधुनिक स्कैनर से जांच कर प्रवेश दिया जा रहा था। मंदिर के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात दिखे।
यहां पहुंचे श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष तौर पर स्वास्थ्य शिविर और शीतल पेयजल काउंटर खोले गए हैं। इसके अतिरिक्त बोधगया जगह-जगह पर स्थानीय स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा पेयजल और भोजन की व्यवस्था की गई है।