सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Gaya News ›   nitish kumar rajouli visit nawada development review solar plant inspection fishery project

Bihar News: सोलर प्रोजेक्ट से मछली पालन तक… रजौली में सीएम नीतीश का मेगा निरीक्षण, दिए सख्त निर्देश

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नवादा Published by: आशुतोष प्रताप सिंह Updated Fri, 12 Dec 2025 06:19 PM IST
सार

नवादा जिले के रजौली प्रखंड में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच विकास कार्यों का सघन निरीक्षण किया। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और मंत्री विजय चौधरी भी उनके साथ रहे।

विज्ञापन
nitish kumar rajouli visit nawada development review solar plant inspection fishery project
सीएम नीतीश कुमार - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

नवादा जिले के रजौली प्रखंड में शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच कई विकास कार्यों का सघन निरीक्षण किया। उनके साथ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और मंत्री विजय चौधरी भी मौजूद रहे। जिला प्रशासन की ओर से नवादा डीएम रवि प्रकाश, एसपी और कई वरिष्ठ अधिकारी लगातार मौके पर तैनात रहे और सुरक्षा तथा व्यवस्थाओं की निगरानी करते रहे।
Trending Videos


सीएम का काफिला सबसे पहले चिरैला स्थित इंटर स्कूल पहुंचा, जहां विद्यार्थियों और विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग जमा थे। मुख्यमंत्री ने शिक्षा, कृषि, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण, आपदा प्रबंधन, तकनीकी प्रशिक्षण और जल संरक्षण से जुड़ी योजनाओं का विस्तृत अवलोकन किया। बच्चों द्वारा प्रदर्शित मॉडलों और नवाचारों की उन्होंने सराहना की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
विज्ञापन
विज्ञापन


स्कूल के निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री सीधे फुलवरिया जलाशय डैम पहुंचे, जो उनके दौरे का मुख्य केंद्र था। जलाशय के अंदर स्थापित सोलर प्लांट का उन्होंने निरीक्षण किया। अधिकारियों ने बताया कि इस प्लांट से करीब 10 केवी बिजली उत्पादन होगा, जिसे रजौली पावर ग्रिड को भेजा जाएगा और वहीं से स्थानीय लोगों को आपूर्ति की जाएगी। यह परियोजना क्षेत्र की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने में बड़ी भूमिका निभाएगी। सीएम ने प्लांट की वर्तमान कार्यक्षमता, रखरखाव व्यवस्था और भविष्य में क्षमता विस्तार पर जानकारी ली।

ये भी पढ़ें- Bihar News: पटना में 25 जगह बनेंगे वेंडिंग जोन, मंत्री नितिन नवीन बोले- राजधानी को स्मार्ट बनना प्राथमिकता

इसके साथ ही जलाशय में संचालित मछली पालन परियोजना की भी समीक्षा की गई। मुख्यमंत्री ने मत्स्य विभाग से उत्पादन, विपणन प्रणाली और स्थानीय लोगों को मिल रहे रोजगार के अवसरों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिया कि जलाशय क्षेत्र में और विकास कर ग्रामीणों की आय बढ़ाने वाली योजनाओं को गति दी जाए।

दौरे के दौरान स्थानीय लोगों में काफी उत्साह देखा गया। ग्रामीणों ने उम्मीद जताई कि मुख्यमंत्री के निरीक्षण से रजौली क्षेत्र में विकास कार्यों को नई रफ्तार मिलेगी और लंबित परियोजनाएं तेजी से पूरी होंगी। पूरा कार्यक्रम शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित माहौल में संपन्न हुआ।
मौके पर नवादा सदर विधायक विभा देवी, रजौली विधायक विमल राजवंशी, गोविंदपुर विधायक विनीता मेहता, जिला परिषद अध्यक्ष पुष्पा देवी, जदयू जिलाध्यक्ष मुकेश विद्यार्थी, भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल मेहता सहित विभिन्न दलों के कई प्रमुख नेता और स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed