सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Gaya News ›   Pitru Paksha celebrated in Gayaji, devotees performed Pind Daan on sixteen altars

Bihar News: गयाजी में पितृपक्ष की धूम, सोलह वेदियों पर श्रद्धालुओं ने किया पिंडदान

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, गया जी Published by: आशुतोष प्रताप सिंह Updated Sat, 13 Sep 2025 10:41 AM IST
विज्ञापन
सार

गयाजी नगरी में 6 सितंबर से चल रहे 17 दिवसीय त्रिपाक्षिक श्राद्ध कर्म के सातवें दिन लाखों तीर्थयात्रियों ने सोलह वेदियों में से पांच वेदियों पर पिंडदान किया। श्रद्धालुओं ने विष्णुपद मंदिर में पितरों के लिए कर्मकांड, दर्शन और पूजन किया।

Pitru Paksha celebrated in Gayaji, devotees performed Pind Daan on sixteen altars
सोलह वेदी और विष्णुपद मंदिर में पितरों के लिए भारी भीड़ - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

गया जी जिले की पितरों की मोक्षस्थली गयाजी नगरी में 6 सितंबर से चल रहे 17 दिवसीय त्रिपाक्षिक श्राद्ध कर्म के सातवें दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। शनिवार को विष्णुपद मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में देश-दुनिया से आए लगभग 12 लाख तीर्थयात्री मौजूद रहे। त्रिपाक्षिक गयाजी श्राद्ध के तहत पिंडदानियों ने सोलह वेदियों में से पांच वेदियों—कार्तिकपद, दक्षिणाग्निपद, गार्हपत्याग्निपद, आह्वानीयाग्निपद और सूर्यपद—पर अपने पूर्वजों का पिंडदान किया। इस दौरान सबसे अधिक भीड़ विष्णुपद मंदिर में रही। पिंडदानियों ने कर्मकांड के बाद विष्णु चरणों के दर्शन और पूजन भी किया।
loader
Trending Videos


देश के विभिन्न हिस्सों से एक दिवसीय पिंडदान करने आए तीर्थयात्रियों की भीड़ भी विष्णुपद मंदिर, सोलह वेदी, देवघाट और अक्षयवट वेदी पर भारी रही। जिला प्रशासन ने सफाई, सुरक्षा, बिजली और आवासन व्यवस्था को दुरुस्त रखा, जिससे तीर्थयात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हुई। पितृपक्ष मेला के दौरान प्रशासन और स्वयंसेवी संस्थाएं “अतिथि देवो भव” की भावना के तहत तीर्थयात्रियों की सेवा में जुटी हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


पढ़ें:  सुपौल नगर परिषद की बोर्ड बैठक, रिक्त भूमि कर-व्यवसायिक होल्डिंग टैक्स में छूट; अन्य योजनाओं की समीक्षा

तीर्थयात्रियों ने प्रशासन की व्यवस्था की सराहना की। महाराष्ट्र के गिरधर कुमार गुप्ता, तेलंगाना के एस. लक्ष्मी और झारखंड के रामाकांत तिवारी ने बताया कि परिवार के छह सदस्यों के साथ पिंडदान करने आए हैं और प्रशासन की व्यवस्था देखकर मन प्रसन्न हुआ। जिला प्रशासन के अनुसार, 6 सितंबर से अब तक कुल 15,33,287 तीर्थयात्रियों ने गयाजी में पिंडदान किया है। इनमें 39,177 तीर्थयात्रियों ने मेडिकल उपचार का लाभ लिया और 282 लोगों को व्हीलचेयर उपलब्ध कराई गई। 355 बिछड़े परिजनों को मिलवाया गया और 4,730 तीर्थयात्रियों को टेंट सिटी में निशुल्क ठहराया गया।

आगामी दिनों में पिंडदानियों की भीड़ इस प्रकार रहेगी:
  • 13-14 सितंबर: विष्णुपद, सोलह वेदी
  • 15 सितंबर: सीताकुंड और रामगया
  • 16 सितंबर: गयासिर और गया कूप
  • 17 सितंबर: मुंडपृष्ठा, आदि गया, धौतपद
  • 18 सितंबर: भीमगया, गो प्रचार, गदालोल
  • 19 सितंबर: फल्गु में दूध तर्पण व पितरों की दीपावली
  • 20 सितंबर: वैतरणी श्राद्ध, गौदान
  • 21 सितंबर: अक्षयवट, शैय्या दान, सुफल
  • 22 सितंबर: गायत्री घाट, मातामाह श्राद्ध व आचार्य विदाई
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed