{"_id":"68f0dddc914fc480280076e8","slug":"bihar-assembly-elections-2025-cm-yogi-adityanath-attacks-congress-and-rjd-from-saharsa-2025-10-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: सहरसा में गरजे सीएम योगी, कांग्रेस और राजद पर फर्जी वोटिंग और डकैती को लेकर साधा जमकर निशाना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: सहरसा में गरजे सीएम योगी, कांग्रेस और राजद पर फर्जी वोटिंग और डकैती को लेकर साधा जमकर निशाना
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सहरसा
Published by: तरुणेंद्र चतुर्वेदी
Updated Thu, 16 Oct 2025 05:28 PM IST
विज्ञापन
सार
CM Yogi Adityanath In Bihar Election: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिहार के सहरसा में विधायक डॉ. आलोक रंजन की नामांकन रैली को संबोधित किया। उन्होंने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। पढ़े पूरी खबर।

सीएम योगी मंच पर।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को बिहार के सहरसा पहुंचे, जहां उन्होंने शहर के पटेल मैदान में सहरसा विधानसभा क्षेत्र से निवर्तमान विधायक डॉ. आलोक रंजन की नामांकन रैली में हिस्सा लिया। इस मौके पर उन्होंने राजद और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।
योगी आदित्यनाथ ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि उनके शासनकाल में बिहार का विकास ठप रहा। उन्होंने केवल अपने परिवार का विकास किया। योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि 140 करोड़ देशवासी मेरा परिवार हैं, लेकिन लालू प्रसाद यादव के लिए सिर्फ राबड़ी देवी और उनका परिवार ही सबकुछ है। वे अपने परिवार और पार्टी से आगे कुछ नहीं सोचते।
एनडीए शासन में विकास की बहार
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एनडीए सरकार पूरे देश के विकास के लिए समर्पित है। बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में बीते 20 वर्षों में राज्य ने विकास की नई ऊंचाइयां हासिल की हैं। उन्होंने कहा कि देशभर में सड़कों की कनेक्टिविटी बढ़ी है, हर जिला मुख्यालय में इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं, बिहार में रेलवे नेटवर्क का विस्तार हुआ है और अब राज्य में मेट्रो सेवा भी शुरू हो चुकी है।
‘बुर्के की आड़ में वोट डकैती की साजिश’
योगी ने कांग्रेस और राजद पर बुर्के की आड़ में फर्जी वोटिंग की साजिश रचने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और राजद को बुर्का इसलिए चाहिए ताकि फर्जी वोटर उसकी आड़ में वोट डाल सकें और गरीबों-दलितों के वोट पर डकैती डाल सकें। ये लोग विकास की बात नहीं करते, बल्कि फर्जी वोट के सहारे सत्ता में लौटना चाहते हैं। योगी ने आगे कहा कि जब तीर्थ यात्रा पर जाते हैं तो पासपोर्ट पर चेहरा दिखाते हैं, लेकिन जब वोट देने की बारी आती है तो बुर्के का बहाना बनाते हैं। ये बिहार की जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन इनकी साजिश सफल नहीं होगी।
ये भी पढ़ें- Satta Ka Sangram Live: मुजफ्फरपुर में चाय की चुस्की पर खुले मतदाताओं के दिल के राज, कहा- तेजस्वी पर भरोसा नहीं
एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में अपील
अपने संबोधन के अंत में योगी आदित्यनाथ ने सहरसा जिले की चारों विधानसभा सीटों से एनडीए प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने की अपील की। एनडीए ने सहरसा से डॉ. आलोक रंजन, सोनवर्षा राज से रत्नेश सादा, सिमरी बख्तियारपुर से संजय कुमार सिंह, और महिषी से गुंजेश्वर साह को उम्मीदवार बनाया है। चारों प्रत्याशी योगी की सभा में मंच पर मौजूद रहे।

Trending Videos
योगी आदित्यनाथ ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि उनके शासनकाल में बिहार का विकास ठप रहा। उन्होंने केवल अपने परिवार का विकास किया। योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि 140 करोड़ देशवासी मेरा परिवार हैं, लेकिन लालू प्रसाद यादव के लिए सिर्फ राबड़ी देवी और उनका परिवार ही सबकुछ है। वे अपने परिवार और पार्टी से आगे कुछ नहीं सोचते।
विज्ञापन
विज्ञापन
एनडीए शासन में विकास की बहार
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एनडीए सरकार पूरे देश के विकास के लिए समर्पित है। बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में बीते 20 वर्षों में राज्य ने विकास की नई ऊंचाइयां हासिल की हैं। उन्होंने कहा कि देशभर में सड़कों की कनेक्टिविटी बढ़ी है, हर जिला मुख्यालय में इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं, बिहार में रेलवे नेटवर्क का विस्तार हुआ है और अब राज्य में मेट्रो सेवा भी शुरू हो चुकी है।
‘बुर्के की आड़ में वोट डकैती की साजिश’
योगी ने कांग्रेस और राजद पर बुर्के की आड़ में फर्जी वोटिंग की साजिश रचने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और राजद को बुर्का इसलिए चाहिए ताकि फर्जी वोटर उसकी आड़ में वोट डाल सकें और गरीबों-दलितों के वोट पर डकैती डाल सकें। ये लोग विकास की बात नहीं करते, बल्कि फर्जी वोट के सहारे सत्ता में लौटना चाहते हैं। योगी ने आगे कहा कि जब तीर्थ यात्रा पर जाते हैं तो पासपोर्ट पर चेहरा दिखाते हैं, लेकिन जब वोट देने की बारी आती है तो बुर्के का बहाना बनाते हैं। ये बिहार की जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन इनकी साजिश सफल नहीं होगी।
ये भी पढ़ें- Satta Ka Sangram Live: मुजफ्फरपुर में चाय की चुस्की पर खुले मतदाताओं के दिल के राज, कहा- तेजस्वी पर भरोसा नहीं
एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में अपील
अपने संबोधन के अंत में योगी आदित्यनाथ ने सहरसा जिले की चारों विधानसभा सीटों से एनडीए प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने की अपील की। एनडीए ने सहरसा से डॉ. आलोक रंजन, सोनवर्षा राज से रत्नेश सादा, सिमरी बख्तियारपुर से संजय कुमार सिंह, और महिषी से गुंजेश्वर साह को उम्मीदवार बनाया है। चारों प्रत्याशी योगी की सभा में मंच पर मौजूद रहे।