Bihar Election: 'कांग्रेस अब किसी की खाद नहीं बनेगी', सीट बंटवारे को लेकर तेजस्वी यादव पर पप्पू यादव का तंज
Bihar Election 2025: पप्पू यादव ने कहा कि कांग्रेस ने कभी सीटों को लेकर खींचतान नहीं की, लेकिन दलित और अति पिछड़ा समाज से आने वाले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के सम्मान को ठेस पहुंचाई जा रही है। आगे क्या कुछ कहा पढ़ें।
विस्तार
पूर्णिया के निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव रविवार को हेलीकॉप्टर से सहरसा हवाई अड्डा पहुंचे। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने राजद नेता तेजस्वी यादव पर बिना नाम लिए जमकर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस अब किसी की खाद बनने का काम नहीं करेगी।
महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर उठ रहे विवादों पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा गठबंधन धर्म निभाने में विश्वास रखती है, लेकिन अब पार्टी अपने आत्मसम्मान से कोई समझौता नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि “राहुल गांधी बिहार में अधिकार यात्रा निकालकर महागठबंधन को मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन कुछ लोग उस प्रयास को कमजोर कर रहे हैं।
पप्पू यादव ने कहा कि कांग्रेस ने कभी सीटों को लेकर खींचतान नहीं की, लेकिन दलित और अति पिछड़ा समाज से आने वाले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के सम्मान को ठेस पहुंचाई जा रही है। तेजस्वी यादव पर परोक्ष हमला करते हुए उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस फारबिसगंज सीट से अति पिछड़ी जाति के उम्मीदवार को टिकट देती है, तो धनबल और बाहुबल वाले उम्मीदवार उतारकर उनका अपमान किया जा रहा है।
पढ़ें: अमौर सीट पर JDU ने सबा जफर पर जताया अंतिम भरोसा, साबिर अली ने गलतफहमी बताकर शांत किया विवाद
उन्होंने साफ कहा कि कांग्रेस के दलित प्रदेश अध्यक्ष और राहुल गांधी का अपमान पप्पू यादव कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। कांग्रेस के बिना कोई भी पार्टी मुख्यमंत्री की कुर्सी तक नहीं पहुंच सकती। अगर कोई सपना देख भी रहा है तो हमें कोई आपत्ति नहीं, लेकिन हकीकत जनता तय करेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी 3 नवंबर को सहरसा में होने वाले चुनावी दौरे को लेकर भी उन्होंने तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि मोदी जी पिछले 16 साल से झूठ बोलते आ रहे हैं। वे आते रहेंगे और बोलते रहेंगे, लेकिन अब जनता भ्रमित नहीं होगी।
पप्पू यादव ने दावा किया कि बिहार की जनता महागठबंधन के साथ मजबूती से खड़ी है, लेकिन कुछ स्वार्थी नेता गठबंधन को कमजोर करने में लगे हैं। अंत में उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के विचार और कांग्रेस की नीतियों का सम्मान होना ही सच्चे गठबंधन धर्म का प्रमाण है।