{"_id":"6970edc8958e0efa7b03116e","slug":"bihar-news-bihar-daroga-exam-police-foil-paper-leak-plot-in-saharsa-female-constable-among-4-detained-kosi-news-c-1-1-noi1476-3867572-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: दारोगा भर्ती परीक्षा में सेटिंग की साजिश नाकाम, महिला सिपाही समेत चार आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: दारोगा भर्ती परीक्षा में सेटिंग की साजिश नाकाम, महिला सिपाही समेत चार आरोपी गिरफ्तार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सहरसा
Published by: कोसी ब्यूरो
Updated Wed, 21 Jan 2026 09:49 PM IST
विज्ञापन
सार
Bihar News: दारोगा भर्ती लिखित परीक्षा में सेंधमारी कराने वाले गिरोह के आरोपियों को सहरसा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसमें सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि परीक्षा में सेंधमारी कराने वाले गिरोह में बिहार पुलिस की एक महिला सिपाही भी शामिल थी।
बनगांव थाना (सांकेतिक तस्वीर)
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बिहार में बुधवार को आयोजित हुई दारोगा भर्ती लिखित परीक्षा में सेंधमारी की कोशिश को सहरसा पुलिस ने नाकाम कर दिया है। पुलिस ने परीक्षा में प्रश्नपत्र लीक कराने और फर्जी तरीके से अभ्यर्थियों को पास कराने की साजिश रच रहे एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में पुलिस ने एक महिला समेत चार लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस अधीक्षक हिमांशु ने बुधवार शाम इस कार्रवाई की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि पुलिस की सतर्कता के चलते ये जालसाज अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सके।
कैसे हुआ खुलासा?
एसपी हिमांशु ने बताया कि बनगांव थाना क्षेत्र के रहूआमणि चौक के पास संदिग्ध गतिविधियों की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बनगांव पुलिस ने इलाके में नाकेबंदी कर वाहनों और लोगों की जांच शुरू की। इसी दौरान कुछ संदिग्ध पुलिस के हत्थे चढ़े। पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ और सत्यापन किया, तो खुलासा हुआ कि यह गिरोह बुधवार को हुई परीक्षा में बड़े पैमाने पर नकल कराने और सेटिंग करने की फिराक में था।
महिला सिपाही और उसके पति पर शक
सूत्रों के अनुसार, हिरासत में ली गई महिला बनगांव थाना क्षेत्र की ही निवासी है और वह बिहार पुलिस में सिपाही के पद पर कार्यरत है। पुलिस ने उसके पति को भी हिरासत में लिया है, जो बनमा ईटहरी थाना क्षेत्र का रहने वाला है। इनके अलावा दो अन्य लोगों को भी पकड़ा गया है। पुलिस सभी से गहन पूछताछ कर रही है, जिसमें कई अन्य संदिग्धों के नाम भी सामने आए हैं।
ये भी पढ़ें: राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित होंगे पूर्णिया के डीएम अंशुल कुमार, इस काम के लिए मिलेगा सम्मान
सरगना फरार
पुलिस को आरोपियों के पास से कुछ अहम दस्तावेज मिले हैं, जिनकी तकनीकी जांच की जा रही है। एसपी ने बताया कि इस गिरोह का मुख्य सरगना फिलहाल फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद सुसंगत धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की जाएगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को सहरसा पुलिस पूरे मामले का विस्तृत खुलासा करेगी।
Trending Videos
कैसे हुआ खुलासा?
एसपी हिमांशु ने बताया कि बनगांव थाना क्षेत्र के रहूआमणि चौक के पास संदिग्ध गतिविधियों की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बनगांव पुलिस ने इलाके में नाकेबंदी कर वाहनों और लोगों की जांच शुरू की। इसी दौरान कुछ संदिग्ध पुलिस के हत्थे चढ़े। पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ और सत्यापन किया, तो खुलासा हुआ कि यह गिरोह बुधवार को हुई परीक्षा में बड़े पैमाने पर नकल कराने और सेटिंग करने की फिराक में था।
विज्ञापन
विज्ञापन
महिला सिपाही और उसके पति पर शक
सूत्रों के अनुसार, हिरासत में ली गई महिला बनगांव थाना क्षेत्र की ही निवासी है और वह बिहार पुलिस में सिपाही के पद पर कार्यरत है। पुलिस ने उसके पति को भी हिरासत में लिया है, जो बनमा ईटहरी थाना क्षेत्र का रहने वाला है। इनके अलावा दो अन्य लोगों को भी पकड़ा गया है। पुलिस सभी से गहन पूछताछ कर रही है, जिसमें कई अन्य संदिग्धों के नाम भी सामने आए हैं।
ये भी पढ़ें: राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित होंगे पूर्णिया के डीएम अंशुल कुमार, इस काम के लिए मिलेगा सम्मान
सरगना फरार
पुलिस को आरोपियों के पास से कुछ अहम दस्तावेज मिले हैं, जिनकी तकनीकी जांच की जा रही है। एसपी ने बताया कि इस गिरोह का मुख्य सरगना फिलहाल फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद सुसंगत धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की जाएगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को सहरसा पुलिस पूरे मामले का विस्तृत खुलासा करेगी।