सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Plot to rig sub inspector recruitment exam foiled four people including female constable arrested in Sarhasa

Bihar News: दारोगा भर्ती परीक्षा में सेटिंग की साजिश नाकाम, महिला सिपाही समेत चार आरोपी गिरफ्तार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सहरसा Published by: कोसी ब्यूरो Updated Wed, 21 Jan 2026 09:49 PM IST
विज्ञापन
सार

Bihar News: दारोगा भर्ती लिखित परीक्षा में सेंधमारी कराने वाले गिरोह के आरोपियों को सहरसा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसमें सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि परीक्षा में सेंधमारी कराने वाले गिरोह में बिहार पुलिस की एक महिला सिपाही भी शामिल थी। 
 

Plot to rig sub inspector recruitment exam foiled four people including female constable arrested in Sarhasa
बनगांव थाना (सांकेतिक तस्वीर) - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बिहार में बुधवार को आयोजित हुई दारोगा भर्ती लिखित परीक्षा में सेंधमारी की कोशिश को सहरसा पुलिस ने नाकाम कर दिया है। पुलिस ने परीक्षा में प्रश्नपत्र लीक कराने और फर्जी तरीके से अभ्यर्थियों को पास कराने की साजिश रच रहे एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में पुलिस ने एक महिला समेत चार लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस अधीक्षक हिमांशु ने बुधवार शाम इस कार्रवाई की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि पुलिस की सतर्कता के चलते ये जालसाज अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सके।
Trending Videos


कैसे हुआ खुलासा?
एसपी हिमांशु ने बताया कि बनगांव थाना क्षेत्र के रहूआमणि चौक के पास संदिग्ध गतिविधियों की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बनगांव पुलिस ने इलाके में नाकेबंदी कर वाहनों और लोगों की जांच शुरू की। इसी दौरान कुछ संदिग्ध पुलिस के हत्थे चढ़े। पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ और सत्यापन किया, तो खुलासा हुआ कि यह गिरोह बुधवार को हुई परीक्षा में बड़े पैमाने पर नकल कराने और सेटिंग करने की फिराक में था।
विज्ञापन
विज्ञापन


महिला सिपाही और उसके पति पर शक
सूत्रों के अनुसार, हिरासत में ली गई महिला बनगांव थाना क्षेत्र की ही निवासी है और वह बिहार पुलिस में सिपाही के पद पर कार्यरत है। पुलिस ने उसके पति को भी हिरासत में लिया है, जो बनमा ईटहरी थाना क्षेत्र का रहने वाला है। इनके अलावा दो अन्य लोगों को भी पकड़ा गया है। पुलिस सभी से गहन पूछताछ कर रही है, जिसमें कई अन्य संदिग्धों के नाम भी सामने आए हैं।

ये भी पढ़ें: राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित होंगे पूर्णिया के डीएम अंशुल कुमार, इस काम के लिए मिलेगा सम्मान

सरगना फरार
पुलिस को आरोपियों के पास से कुछ अहम दस्तावेज मिले हैं, जिनकी तकनीकी जांच की जा रही है। एसपी ने बताया कि इस गिरोह का मुख्य सरगना फिलहाल फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद सुसंगत धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की जाएगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को सहरसा पुलिस पूरे मामले का विस्तृत खुलासा करेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed