{"_id":"690ec0e9d2bfa4395003e5ce","slug":"saharsa-unidentified-youth-found-dead-near-railway-track-under-construction-overbridge-2025-11-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: रेल ट्रैक के पास मिला युवक का शव, इलाके में फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: रेल ट्रैक के पास मिला युवक का शव, इलाके में फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस
न्यूज डेस्क, अमर उजाला,सहरसा
Published by: आशुतोष प्रताप सिंह
Updated Sat, 08 Nov 2025 09:32 AM IST
सार
सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन के पास शनिवार सुबह रेल पटरी किनारे एक अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव निर्माणाधीन रेल ओवरब्रिज (आरओबी) के पास रानीबाग-अशरफचक ढाला के बीच मिला।
विज्ञापन
(प्रतीकात्मक फोटो)
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पूर्व-मध्य रेलवे के सहरसा–मानसी रेलखंड पर शनिवार सुबह एक अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। शव सिमरी बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन के पास निर्माणाधीन रेल ओवरब्रिज (आरओबी) के समीप, रानीबाग-अशरफचक ढाला के बीच पटरी किनारे पड़ा मिला। मृतक की उम्र लगभग 18 से 20 वर्ष बताई जा रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह कुछ लोग शौच के लिए रेल पटरी किनारे गए थे। इसी दौरान उन्होंने पटरी के पास एक युवक का शव देखा। कुछ ही देर में यह खबर पूरे इलाके में फैल गई और घटनास्थल पर सैकड़ों लोग जमा हो गए।
अज्ञात शव मिलने के बाद लोगों के बीच तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। कुछ लोगों का कहना है कि युवक ट्रेन से गिर गया होगा, जबकि कई लोगों का दावा है कि यह हत्या का मामला है। स्थानीय लोगों के अनुसार, युवक के सिर पर चोट के निशान हैं और पटरी के पास खून के धब्बे भी मिले हैं, जिससे शक गहराता जा रहा है कि उसे मारकर शव यहां फेंका गया है ताकि मामला हादसे का लगे।
पढ़ें: '2005 से पहले आपदा प्रबंधन था मजाक, अब संकट में राहत पहुंचाना प्राथमिकता', नीतीश ने गिनवाए काम
Trending Videos
अज्ञात शव मिलने के बाद लोगों के बीच तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। कुछ लोगों का कहना है कि युवक ट्रेन से गिर गया होगा, जबकि कई लोगों का दावा है कि यह हत्या का मामला है। स्थानीय लोगों के अनुसार, युवक के सिर पर चोट के निशान हैं और पटरी के पास खून के धब्बे भी मिले हैं, जिससे शक गहराता जा रहा है कि उसे मारकर शव यहां फेंका गया है ताकि मामला हादसे का लगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
पढ़ें: '2005 से पहले आपदा प्रबंधन था मजाक, अब संकट में राहत पहुंचाना प्राथमिकता', नीतीश ने गिनवाए काम
सूचना मिलते ही सिमरी बख्तियारपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष अमरनाथ कुमार ने बताया कि युवक की पहचान के प्रयास जारी हैं। तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की गई है ताकि मृतक की पहचान हो सके। पुलिस हत्या और हादसे दोनों पहलुओं से जांच कर रही है। फिलहाल युवक की पहचान अज्ञात है और मामले की जांच जारी है।