Bihar Crime: खगड़िया में आशा कर्मी पूनम की गला रेतकर हत्या, इलाके में सनसनी; पुलिस जांच में जुटी
Bihar Crime News Today: गोगरी थानाध्यक्ष अजीत कुमार राठौर ने बताया कि मामले की जांच सभी संभावित पहलुओं से की जा रही है, जिसमें लूटपाट, आपसी रंजिश या अन्य कारणों की भी जांच शामिल है। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।

विस्तार
खगड़िया जिले के गोगरी थाना क्षेत्र के मुश्किपुर कोठी में शनिवार को दिनदहाड़े एक प्राइवेट नर्स व आशा कर्मी की बेरहमी से हत्या कर दी गई। अज्ञात बदमाश घर में घुस आए और तेजधार हथियार से 40 वर्षीय पूनम वर्मा का गला रेत दिया। वारदात के समय पूनम घर पर अकेली थीं।

जानकारी के अनुसार, पूनम वर्मा एक निजी अस्पताल में नर्स के तौर पर काम करती थीं और साथ ही आशा कर्मी भी थीं। उन्होंने एएनएम की पढ़ाई भी की थी। घटना के दौरान उनके पति बाहर गए हुए थे। उनका बेटा जब घर लौटा तो उसने मां को खून से लथपथ मृत अवस्था में देखा। भयावह दृश्य देखकर वह सदमे में आ गया और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पढे़ं: गया जी में पितृपक्ष मेला 2025 का शुभारंभ, प्रभारी मंत्री ने दीप प्रज्जवलित कर किया उद्घाटन
सूचना मिलते ही गोगरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और मृतका के परिजनों व आसपास के लोगों से पूछताछ की। फिलहाल हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।
गोगरी थानाध्यक्ष अजीत कुमार राठौर ने बताया कि मामले की जांच सभी संभावित पहलुओं से की जा रही है, जिसमें लूटपाट, आपसी रंजिश या अन्य कारणों की भी जांच शामिल है। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।