Bihar Crime: बेगूसराय में किडनैप युवक सुमित की हत्या, एक हफ्ते बाद बूढ़ी गंडक किनारे मिला शव; इलाके में सनसनी
Bihar: बेगूसराय में अपराध की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। किडनैप किए गए मोबाइल दुकानदार सुमित कुमार का शव एक हफ्ते बाद बूढ़ी गंडक नदी किनारे मिला।
विस्तार
बिहार का बेगूसराय जिला लगातार बढ़ते अपराध के कारण दहशत में है। ताजा मामला लोहियानगर थाना क्षेत्र और मंझौल अनुमंडल से सामने आया है। जहां एक ओर पन्हास निवासी युवक की किडनैप कर हत्या कर दी गई, वहीं दूसरी ओर मंझौल थाना क्षेत्र में एक व्यवसायी के घर चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया गया। जिले में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं ने आम लोगों की चिंता बढ़ा दी है।
किडनैप कर हत्या, बूढ़ी गंडक नदी में फेंकी लाश
लोहियानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पन्हास गांव निवासी मोबाइल दुकानदार सुमित कुमार की 23 दिसंबर की रात अपहरण के बाद हत्या कर दी गई। काफी खोजबीन के बाद मंगलवार को, एक हफ्ते बाद, उसका शव चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के बूढ़ी गंडक नदी किनारे बसही गांव के समीप से बरामद किया गया। शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और इलाके में आक्रोश फैल गया। पुलिस ने कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और फिर परिजनों को सौंप दिया।
पढे़ं: बेतिया में कानून पर हमला, वाहन जांच के दौरान पुलिस से हाथापाई...दो आरोपी गिरफ्तार; इलाके में तनाव
जानकारी के अनुसार, 23 दिसंबर की रात करीब 10:40 बजे सुमित अपनी दुकान बंद कर बाइक से घर लौट रहा था। घर से कुछ दूरी पहले SH-55 पर उजले रंग की कार सवार बदमाशों ने उसे जबरन अगवा कर लिया। रात में घटना की जानकारी नहीं मिल पाई, अगले दिन परिजनों ने थाने में आवेदन दिया।
सदर-वन डीएसपी के नेतृत्व में जांच शुरू की गई। सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय लोगों से पूछताछ में सामने आया कि उजले रंग की टोयोटा कार में सवार तीन बदमाशों ने मारपीट कर सुमित को कार में बैठाया और मंझौल की ओर ले गए। टेक्निकल सर्विलांस में मोबाइल की अंतिम लोकेशन कोरिया चौक पाई गई।
पुलिस जांच में कार चालक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के मुंगेरीगंज निवासी प्रकाश कुमार (छोटू सिंह का पुत्र) के रूप में हुई। 27 दिसंबर को उसे हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उसने कबूल किया कि सुमित का अपहरण कर चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के रामपुर घाट ले जाया गया और हत्या के बाद शव को बूढ़ी गंडक नदी में फेंक दिया गया।