Bihar Election: परबत्ता विधायक संजीव के जदयू छोड़ने पर एनडीए का पलटवार, कहा- 'जिसने आश्रय दिया, उसी को धोखा'
Bihar News: जदयू जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने तीखा प्रहार करते हुए कहा कि जिस घर ने उन्हें राजनीतिक पहचान दी, उसी के खंभे हिलाने की कोशिश की। उनकी एनडीए विरोधी गतिविधियों और बयानबाजी से उनका असली चेहरा सामने आ गया है।
विस्तार
परबत्ता विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. संजीव कुमार के राजद में शामिल होते ही जिले की सियासत गरमा गई है। शुक्रवार को कचहरी रोड स्थित जदयू कार्यालय के कर्पूरी सभागार में एनडीए के घटक दलों ने संयुक्त प्रेसवार्ता कर डॉ. संजीव पर तीखे राजनीतिक हमले किए। जदयू, भाजपा, लोजपा (रामविलास) और रालोमो के जिला अध्यक्षों ने एक स्वर में कहा कि एक अहंकारी व्यक्ति के जाने से एनडीए और अधिक मजबूत हुआ है।
जिस घर ने सिर पर रखा, उसी को हिलाया- बबलू मंडल
जदयू जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने तीखा प्रहार करते हुए कहा कि जिस घर ने उन्हें राजनीतिक पहचान दी, उसी के खंभे हिलाने की कोशिश की। उनकी एनडीए विरोधी गतिविधियों और बयानबाजी से उनका असली चेहरा सामने आ गया है। आने वाले चुनाव में जनता उन्हें सबक सिखाएगी और एनडीए उम्मीदवार उन्हें 25 हजार वोटों से हराएंगे।वहीं भाजपा जिला अध्यक्ष शत्रुघ्न भगत ने कहा कि जो डॉक्टर होकर भी अपनी जुबान का इलाज नहीं कर पाया, वो जनता का इलाज क्या करेगा? उनके अहंकारी रवैए से दलित, महादलित, पिछड़ा, वैश्य और सवर्ण लगभग 90% मतदाता उनसे नाराज हैं। जनता उन्हें करारी हार का स्वाद चखाएगी।
पढ़ें: विधानसभा चुनाव से पहले सीएम नीतीश कुमार को झटका, जदयू विधायक डॉ. संजीव राजद में हुए शामिल
अब राजद में होगा इलाज- नाटा सिंह
लोजपा (रामविलास) ज़िला अध्यक्ष मनीष कुमार उर्फ नाटा सिंह ने कहा कि आम जनता का अपमान करने वाले डॉ. संजीव को अब अपनी औकात का अंदाज़ा हो जाएगा। राजद में उनका इलाज अच्छे से होगा। वे एक राजनीतिक रूप से भटके हुए व्यक्ति हैं। वहीं, रालोमो जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि डॉ. संजीव का हाल रूपौली उपचुनाव में बिमा भारती जैसा होगा। उन्होंने झूठे मुकदमों से आम लोगों को परेशान किया। वे परबत्ता के ‘रावण’ हैं और अब उनका अंत निश्चित है। जदयू प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री और भाजपा प्रवक्ता मनीष कुमार राय ने संयुक्त बयान में कहा कि दल विरोधी चेहरा के चले जाने से एनडीए और भी पवित्र व स्वच्छ हो गया है। वे एनडीए में रहते हुए चमक रहे थे, अब पतन की ओर बढ़ चुके हैं।