{"_id":"689ffd9bb0fbd40bc00a2ac4","slug":"bihar-news-big-gift-to-munger-on-janmashtami-vande-bharat-express-will-run-from-jamalpur-to-howrah-today-2025-08-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: जन्माष्टमी पर मुंगेर को बड़ी सौगात, आज जमालपुर से हावड़ा के लिए दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: जन्माष्टमी पर मुंगेर को बड़ी सौगात, आज जमालपुर से हावड़ा के लिए दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंगेर
Published by: हिमांशु प्रियदर्शी
Updated Sat, 16 Aug 2025 09:10 AM IST
विज्ञापन
सार
Munger News: जन्माष्टमी के अवसर पर आज दोपहर 3:30 बजे मुंगेर के सांसद एवं केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह और बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

जमालपुर-हावड़ा के बीच दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मुंगेर जिलेवासियों के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार आज शनिवार को जमालपुर जंक्शन से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन हावड़ा के लिए रवाना होगी। जन्माष्टमी के अवसर पर यह ट्रेन लोगों के लिए किसी बड़े तोहफे से कम नहीं है। देश की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन अब मुंगेर को सीधे हावड़ा से जोड़ेगी।

Trending Videos
यह भी पढ़ें- Bihar Crime: डायल 112 के चालक पर जानलेवा हमला, गोली मारकर फरार हुए बदमाश; मचा हड़कंप
विज्ञापन
विज्ञापन
ललन सिंह और सम्राट चौधरी दिखाएंगे हरी झंडी
जमालपुर जंक्शन के मॉडल स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर शुभारंभ समारोह का आयोजन किया गया है। शनिवार दोपहर 3:30 बजे मुंगेर के सांसद एवं केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह और बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। उद्घाटन के दिन यह ट्रेन विशेष रूप से चलाई जाएगी, जबकि 17 अगस्त से यह नियमित परिचालन में आ जाएगी।
व्यापारियों और यात्रियों को मिलेगा बड़ा लाभ
वंदे भारत एक्सप्रेस के शुरू होने से जमालपुर, मुंगेर और आसपास के जिलों के यात्रियों को काफी सुविधा होगी। विशेष रूप से छोटे और मध्यम वर्गीय व्यापारियों को हावड़ा तक तेज और आरामदायक यात्रा का विकल्प मिलेगा। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस ट्रेन के परिचालन से क्षेत्र के कारोबार और संपर्क को नई गति मिलेगी।
सप्ताह में छह दिन दौड़ेगी वंदे भारत
जमालपुर से हावड़ा के बीच यह ट्रेन शुक्रवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी। लगभग 450 किलोमीटर की दूरी वंदे भारत एक्सप्रेस मात्र 6 घंटे 35 मिनट में तय करेगी। तेज रफ्तार और अत्याधुनिक सुविधाओं के कारण यह ट्रेन यात्रियों की पहली पसंद बनने जा रही है।
यह भी पढ़ें- Bihar: ज्यादा रोजगार देने वाले उद्योगों को मुफ्त में मिलेगी जमीन, जन्माष्टमी पर सीएम नीतीश कुमार का बड़ा एलान
तैयारियों में जुटा रेल प्रशासन
उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर मालदा रेल मंडल प्रशासन ने जोरदार तैयारी की है। मालदा रेल मंडल के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने बताया कि स्टेशन परिसर की स्वच्छता और सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। वहीं, मुंगेर के डीएम निखिल धनराज निपनिकर और पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने भी जमालपुर स्टेशन का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। आरपीएफ की टीम स्टेशन पर लगातार सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त कर रही है।