{"_id":"6970f4a7b0888aaf8203cfbe","slug":"bihar-news-jamui-love-couple-marriage-video-viral-in-jamui-news-munger-news-c-1-1-noi1245-3867832-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: गांव की गलियों से निकली प्यार की कहानी, जमुई में प्रेमी युगल ने रचाई शादी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: गांव की गलियों से निकली प्यार की कहानी, जमुई में प्रेमी युगल ने रचाई शादी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जमुई
Published by: मुंगेर ब्यूरो
Updated Wed, 21 Jan 2026 10:10 PM IST
विज्ञापन
सार
Bihar news: जमुई जिले में एक प्रेमी युगल द्वारा शादी किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इलाके में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। युवती ने वीडियो में अपनी मर्जी से शादी करने की बात कही है, जबकि स्थानीय लोगों ने दोनों के बालिग होने का दावा किया है।
मनीषा और धर्मेंद्र
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जमुई जिले में प्रेम-प्रसंग से जुड़ा एक मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सुर्खियों में आ गया है। बताया जा रहा है कि एक प्रेमी युगल ने आपसी सहमति से शादी कर ली है, जिसका वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हुआ। वीडियो सामने आने के बाद स्थानीय स्तर पर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है। वायरल वीडियो में युवती की पहचान मलयपुर थाना क्षेत्र के बिजुआई गांव निवासी मनीषा कुमारी के रूप में हुई है। वह अपने पिता का नाम मिथलेश मंडल बताती हैं। वहीं युवक की पहचान खैरा थाना क्षेत्र के केंडिह गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार पिता मनोज मंडल के रूप में की जा रही है।
मनीषा ने वीडियो जारी कर लगाई सुरक्षा की गुहार
वीडियो में मनीषा कुमारी खुद अपना नाम और पता बताते हुए कहती हैं कि उन्होंने धर्मेंद्र कुमार से अपनी मर्जी से शादी की है। मनीषा वीडियो में यह भी कह रही है कि धर्मेंद्र ने उन्हें बहला-फुसलाकर या जबरन अपने साथ नहीं लाया है, बल्कि वह स्वयं घर से निकलकर आई है। उन्होंने कहा कि वह किसी प्रकार के दबाव में नहीं हैं और अगर उनके साथ भविष्य में कुछ भी गलत होता है, तो इसके लिए उनके घरवाले जिम्मेदार होंगे।
धर्मेंद ने जताई सहमति से शादी की बात
मनीषा के इस बयान के बाद वीडियो को लेकर लोगों की प्रतिक्रियाएं और तेज हो गई हैं। वहीं वीडियो में धर्मेंद्र कुमार भी मनीषा से आपसी सहमति और मर्जी से शादी करने की बात कहते नजर आ रहे हैं। धर्मेंद्र का कहना है कि वह मनीषा के साथ खुश हैं और उसे किसी तरह की परेशानी नहीं देंगे। दोनों ने अपने रिश्ते को स्वेच्छा से लिया गया फैसला बताया है।
ये भी पढ़ें: दारोगा भर्ती परीक्षा में सेटिंग की साजिश नाकाम, महिला सिपाही समेत चार आरोपी गिरफ्तार
दो वर्षों से चल रहा प्रेम-प्रसंग
स्थानीय लोगों के अनुसार, मनीषा और धर्मेंद्र के बीच पिछले करीब दो वर्षों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। हालांकि, कुछ लोगों का यह भी कहना है कि दोनों बालिग हैं, जिसे लेकर मामले की संवेदनशीलता और बढ़ जाती है। वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग इस पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे है। फिलहाल प्रशासनिक स्तर पर किसी आधिकारिक कार्रवाई या पुष्टि की जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।
Trending Videos
मनीषा ने वीडियो जारी कर लगाई सुरक्षा की गुहार
वीडियो में मनीषा कुमारी खुद अपना नाम और पता बताते हुए कहती हैं कि उन्होंने धर्मेंद्र कुमार से अपनी मर्जी से शादी की है। मनीषा वीडियो में यह भी कह रही है कि धर्मेंद्र ने उन्हें बहला-फुसलाकर या जबरन अपने साथ नहीं लाया है, बल्कि वह स्वयं घर से निकलकर आई है। उन्होंने कहा कि वह किसी प्रकार के दबाव में नहीं हैं और अगर उनके साथ भविष्य में कुछ भी गलत होता है, तो इसके लिए उनके घरवाले जिम्मेदार होंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
धर्मेंद ने जताई सहमति से शादी की बात
मनीषा के इस बयान के बाद वीडियो को लेकर लोगों की प्रतिक्रियाएं और तेज हो गई हैं। वहीं वीडियो में धर्मेंद्र कुमार भी मनीषा से आपसी सहमति और मर्जी से शादी करने की बात कहते नजर आ रहे हैं। धर्मेंद्र का कहना है कि वह मनीषा के साथ खुश हैं और उसे किसी तरह की परेशानी नहीं देंगे। दोनों ने अपने रिश्ते को स्वेच्छा से लिया गया फैसला बताया है।
ये भी पढ़ें: दारोगा भर्ती परीक्षा में सेटिंग की साजिश नाकाम, महिला सिपाही समेत चार आरोपी गिरफ्तार
दो वर्षों से चल रहा प्रेम-प्रसंग
स्थानीय लोगों के अनुसार, मनीषा और धर्मेंद्र के बीच पिछले करीब दो वर्षों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। हालांकि, कुछ लोगों का यह भी कहना है कि दोनों बालिग हैं, जिसे लेकर मामले की संवेदनशीलता और बढ़ जाती है। वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग इस पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे है। फिलहाल प्रशासनिक स्तर पर किसी आधिकारिक कार्रवाई या पुष्टि की जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।