Bihar News: बेकरी में युवक की संदिग्ध मौत, हत्या की आशंका से मचा हड़कंप
एक किशोर की असमय मौत ने इलाके में सवालों और आशंकाओं का माहौल बना दिया है। बंद कार्यस्थल के भीतर शव मिलने से घटनाक्रम संदिग्ध प्रतीत हो रहा है, जिससे स्थानीय लोग कई तरह की अटकलें लगा रहे हैं।
विस्तार
जमुई जिले के बरहट थाना क्षेत्र अंतर्गत पाड़ो बाजार में बुधवार देर शाम उस समय हड़कंप मच गया, जब एक बेकरी दुकान के अंदर से 17 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद किया गया। मृतक की पहचान झाझा थाना क्षेत्र के बलियाडीह गांव निवासी मो. फारुक के पुत्र मो. तसामुल के रूप में की गई है। पुलिस प्रथम दृष्टया इस मामले को आत्महत्या मानने से इनकार कर रही है और सभी बिंदुओं पर गहन जांच में जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बरहट थाना क्षेत्र के पाड़ो बाजार स्थित एक बेकरी दुकान बुधवार सुबह से नहीं खुली थी। दिन भर दुकान बंद रहने और अंदर से कोई हलचल नहीं होने पर आसपास के लोगों को शक हुआ। इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना बरहट थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही बरहट थाना के एसआई मंतोष कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दुकान का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया, जहां युवक का शव कपड़े की रस्सी के सहारे फांसी पर लटका हुआ मिला।
स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक मो. तसामुल उसी बेकरी दुकान में काम करता था और रोजाना दुकान बंद करने के बाद वहीं सो जाता था। बीती रात भी उसने रोज की तरह दुकान बंद की और वहीं रुक गया था। बुधवार सुबह से जब वह बाहर नहीं निकला और दुकान भी नहीं खुली, तो लोगों की चिंता बढ़ गई।
पढ़ें- Crime: जज ने ही रची थी अपनी पत्नी की हत्या की साजिश! दो लाख की दी गई सुपारी; भाइयों और पार्षद ने किया यह काम
इधर, मृतक के परिजन भी सुबह से लगातार तसामुल के मोबाइल फोन पर कॉल कर रहे थे, लेकिन कोई जवाब नहीं मिलने पर उन्हें भी किसी अनहोनी की आशंका हुई। इसके बाद परिजनों ने मटिया स्थित अपने रिश्तेदारों को बेकरी दुकान पर भेजा। पुलिस के पहुंचने और दुकान का ताला टूटने के बाद जब अंदर का दृश्य सामने आया, तो मौके पर मौजूद लोग स्तब्ध रह गए।
घटनास्थल पर जिस स्थिति में शव मिला और दुकान के अंदर खून के छींटे पाए जाने को लेकर स्थानीय लोग आत्महत्या की बात मानने को तैयार नहीं हैं। पुलिस भी प्रारंभिक तौर पर इसे आत्महत्या नहीं मान रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।