Bihar News : अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में मरीज की मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप; किया जमकर हंगामा
Bihar News in Hindi : मरीज की मौत के परिजनों ने खूब हंगामा किया है। इस बीत अस्पताल परिसर में लोगों की भीड़ जुट गई। मरीज का जिला अस्पताल के इमरजेंसी वॉर्ड में इलाज चल रहा था, लेकिन जैसे ही उसकी मौत हो गई तो परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा। डॉक्टर्स पर परिजनोंं ने घोर लापरवाही का आरोप लगाया है।
विस्तार
Bihar Samachar : बिहार के मुंगेर जिले के सफियासराय थाना क्षेत्र के प्रेम टोला फरदा निवासी फोटो यादव के 30 वर्षीय पुत्र शंटू यादव की बुधवार देर रात सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया। अस्पताल में घंटों तक हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा है। मरीजों और अस्पताल के स्टॉफ की भीड़ जुट गई। हालांकि, फिर समझाइश के बाद मामला किसी प्रकार शांत कराया गया।
गलत इंजेक्शन देने का लगाया आरोप
मृतकों के परिजनों का आरोप है कि ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर आशीष कुमार ने गलत इंजेक्शन दे दिया, जिससे शंटू की मौत हुई। पिता फोटो यादव के मुताबिक, शंटू आठ अगस्त को दिल्ली से मुंगेर आया था। 12 अगस्त को डायरिया की शिकायत पर उसे सदर अस्पताल लाया गया, जहां तेज बुखार भी हो गया। 13 अगस्त की शाम तबीयत और बिगड़ने पर उसे वार्ड से इमरजेंसी में लाया गया। जांच के बाद दवा और इंजेक्शन दिए गए, जिसके कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई।
डॉ. आशीष कुमार ने आरोप से इनकार किया
डॉ. आशीष कुमार ने आरोप से इनकार करते हुए बताया कि मरीज को तेज बुखार के बाद जांच कराने को कहा गया था, जिसमें प्लेटलेट्स की संख्या मात्र 18 हजार पाई गई। परिजनों को प्लेटलेट्स चढ़ाने की सलाह दी गई थी। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस और टाइगर मोबाइल टीम अस्पताल पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। घटना के बाद से मृतक के परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है और वे डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- Bihar Flood : गंगा, महानंदा और कोसी उफान पर, कटिहार में बाढ़ का प्रलय; फ्लड कंट्रोल रूम का नंबर 10 दिन से बंद