सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Munger News ›   Bihar News: Two people died due to drowning in different police station areas of Munger

Bihar News: मुंगेर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में डूबने से दो लोगों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंगेर Published by: शबाहत हुसैन Updated Tue, 02 Sep 2025 07:46 PM IST
विज्ञापन
सार

Bihar: सूचना पर पहुंचे सीओ राकेश कुमार और थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि मृतक परिवार को सरकार द्वारा निर्धारित मुआवजा उपलब्ध कराया जाएगा। ग्रामीणों ने बताया कि नीरज मजदूरी करता था और हाल ही में घर लौटा था।

Bihar News: Two people died due to drowning in different police station areas of Munger
परिजन - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मुंगेर जिले में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में डूबने की दो अलग-अलग घटनाओं में एक युवक और एक किशोर की मौत हो गई। दोनों हादसों के बाद परिजनों में चीख-पुकार मच गई और गांव में मातम पसर गया।

loader
Trending Videos

पहली घटना जमालपुर थाना क्षेत्र के इंदरुख-भलार पथ के पास हुई। यहां छोटी गोबिंदपुर निवासी प्रमोद यादव का 20 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार अपने दोस्तों के साथ करमा-धरमा पूजा सामग्री का विसर्जन करने गया था। इसी दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूबकर उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने शव को जमालपुर-धरहरा मुख्य मार्ग पर रखकर मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया।

विज्ञापन
विज्ञापन


पढ़ें:  पहली पत्नी छोड़ गई, दूसरी से प्रेम प्रसंग कर रचाई शादी, शक में कर डाली हत्या; सनकी पति का खौफनाक कांड

सूचना पर पहुंचे सीओ राकेश कुमार और थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि मृतक परिवार को सरकार द्वारा निर्धारित मुआवजा उपलब्ध कराया जाएगा। ग्रामीणों ने बताया कि नीरज मजदूरी करता था और हाल ही में घर लौटा था।

वहीं दूसरी घटना लड़ैयाटांड़ थाना क्षेत्र के बंगलवा सतघरवा जलाशय की है। यहां चार दोस्त स्नान करने गए थे। स्नान के दौरान बंगलवा पाल टोला निवासी 14 वर्षीय चंदन कुमार गहरे पानी में चला गया और डूबकर उसकी मौत हो गई। चंदन दिवंगत रंजय पाल का पुत्र था। ग्रामीणों की मदद से किशोर का शव बाहर निकाला गया। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया।दोनों घटनाओं के बाद मृतक परिवारों में कोहराम मचा है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed