{"_id":"6814aa5df6c2cfcff00e4c2c","slug":"caste-census-credit-nda-called-congress-rjd-anti-caste-census-party-know-the-reason-2025-05-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Caste Census: क्रेडिट को लेकर मची होड़, NDA ने कांग्रेस-RJD को बताया जाति जनगणना विरोधी पार्टी, जानें क्यों?","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Caste Census: क्रेडिट को लेकर मची होड़, NDA ने कांग्रेस-RJD को बताया जाति जनगणना विरोधी पार्टी, जानें क्यों?
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बेगूसराय
Published by: आशुतोष प्रताप सिंह
Updated Fri, 02 May 2025 04:50 PM IST
सार
पीएम मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को दिल्ली में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में जाति जनगणना को मंजूरी दे दी गई। सरकार के इस फैसले की जानकारी अश्विनी वैष्णव ने दी। इस बीच सरकार के फैसले को लेकर बिहार में सियासी पारा बढ़ रहा है।
विज्ञापन
बैठक में मौजूद नेता
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश में जाति जनगणना कराने की घोषणा के बाद देश की राजनीति गर्म हो गई है। कांग्रेस इसे राहुल गांधी की जीत के रूप में दिखाने की कोशिश में लगी हुई है। राहुल गांधी काफी लंबे से इसकी मांग कर रहे थे। वहीं, दूसरी तरफ एनडीए गठबंधन ने कांग्रेस को जाति जनगणना का विरोधी बताया है।
Trending Videos
'जाति जनगणना नहीं है चुनावी एजेंडा'
इसी कड़ी में बेगूसराय में एनडीए गठबंधन के नेताओं ने सर्किट हाउस में एकसाथ मीडिया को संबोधित कर चुनावी साल में माहौल बनाने की कोशिश की है। प्रवक्ताओं ने कहा कि जाति गणना चुनावी एजेंडा बिल्कुल नहीं है। मुंबई में इंडी गठबंधन की बैठक में कांग्रेस पार्टी ने इसका विरोध किया था। राहुल गांधी पहले जाति गणना का विरोध करते थे, अब श्रेय लेने की कोशिश कर रहे हैं। कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार ने जाति गणना कराई, लेकिन रिपोर्ट आज तक सार्वजनिक नहीं की गई। कांग्रेस लंबे समय तक सत्ता में रही, लेकिन सामाजिक न्याय नहीं किया। नरेंद्र मोदी को जब मौका मिला तो उन्होंने हर वर्ग के लिए काम किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री बोले- तेजस्वी और उनके परिवार ने किया लोहिया के समाजवाद के साथ विश्वासघात
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जोड़ी सभी जातियों और धर्मों के उत्थान के लिए लगातार काम कर रही है। हालांकि यह भी कहा कि पिछले साल बिहार में जाति गणना कराई गई थी, जिससे राज्य को लाभ हुआ। अब केंद्र सरकार का यह ऐतिहासिक फैसला सामाजिक न्याय की दिशा में बड़ा कदम बढ़ाया है। राजद सुप्रीमो में लालू प्रसाद यादव पर सामाजिक न्याय के नाम पर उन्माद फैलाने का आरोप लगाया।
'सबका साथ- सबका विकास नीति पर हो रहा है काम'
एनडीए गठबंधन के प्रवक्ताओं ने कहा कि एनडीए सबका साथ-सबका विकास की नीति पर काम करती है। जाति गणना से शोषितों और वंचितों के लिए नीति बनाना आसान साबित होगा। बिहार में हुई जाति जनगणना के बाद सरकार ने दो-दो लाख रुपये की सहायता देकर लोगों को स्वावलंबी बनाने की कोशिश की है। 94 साल बाद देश में जाति गणना होने की तैयारी हो रही है। वोट समीकरण बिगड़ने के डर से तेजस्वी यादव और विपक्ष के अन्य नेता गलत बयानबाजी करते रहते हैं।
यह भी पढ़ें: पटना के बड़े प्राइवेट अस्पताल में कार्यरत युवक को दिनदहाड़े गोली मारी, 200 मीटर दूर थी पुलिस गाड़ी
इस प्रेस वार्ता में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार, जदयू के प्रदेश प्रवक्ता परिमल कुमार, राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता राहुल कुमार, जदयू के प्रदेश मीडिया पैनलिस्ट डॉ. मधुरेंद्र पांडेय ने केंद्र सरकार की ओर से जाति गणना कराने के फैसले की एकसाथ सराहना की है। इस दौरान बेगूसराय विधायक कुंदन कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार वर्मा, लोजपा (रा.) जिलाध्यक्ष प्रेम पासवान, हम जिलाध्यक्ष पीयूष कुमार, जदयू जिलाध्यक्ष रुदल राय, राष्ट्रीय लोक मोर्चा जिलाध्यक्ष अनिल सिंह और जदयू अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष सरफराज आलम सहित एनडीए घटक दल के प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे।