Bihar: स्मैक लेकर हाजिरी लगाने थाना पहुंचा युवक, साथी सहित गिरफ्तार; 100 ग्राम से अधिक स्मैक बरामद
Bihar News: बताया जा रहा है कि थाना में हाजिरी लगाने के बाद पुलिस ने शक के आधार पर तलाशी लेने की कोशिश की तो दोनों आरोपी भागने लगे। पुलिस बलों ने पीछा कर थाना परिसर से ही दोनों को दबोच लिया।
विस्तार
मुंगेर के शामपुर थाना क्षेत्र से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां सीसीए-3 के तहत हाजिरी लगाने पहुंचे युवक को पुलिस ने स्मैक के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के साथी को भी पुलिस ने दबोच लिया है।
जानकारी के अनुसार, वासुदेवपुर थाना क्षेत्र के जरबेहरा गांव निवासी अमन कुमार के आपराधिक इतिहास को देखते हुए बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान तत्कालीन डीएम निखिल धनराज निप्पनीकर ने उस पर सीसीए-3 के तहत शामपुर थाना में नियमित हाजिरी लगाने का आदेश दिया था।
शुक्रवार को निर्धारित तिथि के अनुसार अमन अपने साथी प्रीतम कुमार के साथ शामपुर थाना पहुंचा। इससे पहले ही एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि अमन अपने सहयोगियों के साथ भागलपुर जिले के सुल्तानगंज से स्मैक खरीदकर मुंगेर आ रहा है और यहां हाजिरी लगाने के बाद स्थानीय स्तर पर इसकी बिक्री करने वाला है।
पढ़ें: जालसाजों के यहां छापेमारी करने गई पुलिस टीम के चार जवानों को आई लालच, कैश चोरी के आरोप में भेजे गए जेल
थाना में हाजिरी लगाने के बाद पुलिस ने शक के आधार पर तलाशी लेने की कोशिश की तो दोनों आरोपी भागने लगे। पुलिस बलों ने पीछा कर थाना परिसर से ही दोनों को दबोच लिया। तलाशी के दौरान अमन के जैकेट की जेब से स्मैक जैसा पदार्थ बरामद किया गया।
दो मोबाइल व बाइक जब्त, एनडीपीएस एक्ट में भेजा जेल
मामले की जानकारी देते हुए एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि दोनों आरोपियों के पास से कुल 104 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद किया गया है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। एसपी ने बताया कि अमन कुमार पर पहले से भी एनडीपीएस और आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार आरोपियों के पास से दो मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है।