Bihar: तारापुर पहुंचे उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, नवगाई में हेलीकॉप्टर उतरा; ग्रामीणों ने किया जोरदार स्वागत
Bihar: उपमुख्यमंत्री ने नवगाई सहित कई पंचायतों और गांवों में निरीक्षण-भ्रमण का कार्यक्रम शुरू किया। उनके रात्रि विश्राम की व्यवस्था उनके पैतृक गांव लखनपुर में की गई है। सोमवार को वे असरगंज प्रखंड के विभिन्न गांवों का दौरा करेंगे
विस्तार
बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं तारापुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सम्राट चौधरी रविवार को दो दिवसीय दौरे पर तारापुर पहुंचे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उनका हेलीकॉप्टर संग्रामपुर प्रखंड के नवगाई स्थित स्कूल मैदान में उतरा। इस दौरान जिलाधिकारी निखिल धनराज निप्पीणीकर, पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद सहित कई वरीय अधिकारियों ने बुके भेंट कर उनका स्वागत किया।
ग्रामीणों और कार्यकर्ताओं ने उपमुख्यमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया तथा “जय श्री राम” के नारे लगाए। सम्राट चौधरी ने ग्रामीणों से मुलाकात कर स्थानीय समस्याओं, विकास योजनाओं की प्रगति और सरकारी योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचने की स्थिति की जानकारी लेने की बात कही। उन्होंने कहा कि तारापुर की जनता ने मुझे भारी मतों से जीताकर बिहार के विकास में योगदान करने का अवसर दिया है। हमारा लक्ष्य बिहार के समग्र विकास के लिए निरंतर कार्य करना है।
पढ़ें: 'अगर नीतीश सांप्रदायिकता से दूर रहें तो AIMIM देगी पूरा सहयोग', सांसद औवेसी बोले; राजद को घेरा
इसके बाद उपमुख्यमंत्री ने नवगाई सहित कई पंचायतों और गांवों में निरीक्षण-भ्रमण का कार्यक्रम शुरू किया। उनके रात्रि विश्राम की व्यवस्था उनके पैतृक गांव लखनपुर में की गई है। सोमवार को वे असरगंज प्रखंड के विभिन्न गांवों का दौरा करेंगे और आमजन से सीधा संवाद करेंगे।
कार्यक्रम के अनुसार सोमवार दोपहर लगभग तीन बजे वे हेलीकॉप्टर से पटना के लिए रवाना होंगे। सम्राट चौधरी का यह दौरा क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की रफ्तार को और तेज करने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इस मौके पर मुंगेर के भाजपा विधायक कुमार प्रणय, तारापुर के जदयू विधायक राजीव कुमार सिंह सहित कई स्थानीय नेता उपस्थित रहे।