सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Munger News ›   Bihar News: Eggs were handed to children for a photo op, but were later taken back.

Bihar News: फोटो खिंचवाने के लिए बच्चों के हाथ में पकड़ा दिया अंडा, बाद में ले लिया वापस; अभिभावक भड़के

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंगेर Published by: शबाहत हुसैन Updated Sat, 22 Nov 2025 06:13 PM IST
सार

Bihar News: अभिभावकों ने यह भी आरोप लगाया कि इस विद्यालय के शिक्षक अधिकारियों के आदेशों को भी गंभीरता से नहीं लेते। बीडीओ डॉ. प्रभात रंजन द्वारा एक शिक्षक को छात्रसंख्या के अनुपात में दूसरे विद्यालय भेजने का आदेश दिया गया था, लेकिन उन्होंने मेडिकल का हवाला देकर जाने से इंकार कर दिया।

विज्ञापन
Bihar News: Eggs were handed to children for a photo op, but were later taken back.
मासूम बच्चे - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मुंगेर के फरीदपुर प्राथमिक विद्यालय में बीपीएससी हेड टीचर का अनोखा कारनामा सामने आया है। आरोप है कि मध्यान्ह भोजन (एमडीएम) के तहत बच्चों को अंडा परोसा गया, उनकी तस्वीर खींची गई और बाद में अंडा वापस ले लिया गया। यह घटना शुक्रवार की बताई जा रही है।

Trending Videos


बिहार के सरकारी स्कूलों में बच्चों को सप्ताह में दो दिन अंडा और फल देने का प्रावधान है। मगर, इसे लेकर अक्सर लापरवाही की शिकायतें सामने आती रहती हैं। फरीदपुर विद्यालय में तैनात हेड शिक्षक संजीव कुमार पर आरोप है कि उन्होंने केवल औपचारिकता निभाने के लिए बच्चों को अंडा देकर तस्वीर खींची और फिर वह वापस ले लिया।

विज्ञापन
विज्ञापन

बच्चे यश राज, सोनू, खुशी, अनुज राज, आजाद आदि ने इस घटना की जानकारी अपने अभिभावकों को दी। इसके बाद शनिवार को अभिभावक वार्ड पार्षद व पदेन विद्यालय अध्यक्ष चंदन कुमार के नेतृत्व में स्कूल पहुंचे और हेड शिक्षक को जमकर फटकार लगाई।


पढ़ें: परिवारवाद पर घिरे उपेंद्र कुशवाहा, बेटे की नई भूमिका ने बढ़ाई राजनीतिक सरगर्मी; क्या है मामला?

साथ ही स्कूल में तालाबंदी की चेतावनी भी दी। अभिभावकों ने कहा कि सरकारी स्कूलों में शिक्षा और एमडीएम संचालन की स्थिति दावों से उलट है। केवल फोटो भेजकर पोर्टल अपडेट कर दिया जाता है, जबकि बच्चों को योजनाओं का वास्तविक लाभ नहीं मिलता। बच्चों को न तो भरपेट भोजन मिलता है और न ही सही माहौल। कई बार भोजन मांगने पर उन्हें डांटा भी जाता है।

अधिकारियों के आदेश भी नजरअंदाज
अभिभावकों ने यह भी आरोप लगाया कि इस विद्यालय के शिक्षक अधिकारियों के आदेशों को भी गंभीरता से नहीं लेते। बीडीओ डॉ. प्रभात रंजन द्वारा एक शिक्षक को छात्रसंख्या के अनुपात में दूसरे विद्यालय भेजने का आदेश दिया गया था, लेकिन उन्होंने मेडिकल का हवाला देकर जाने से इंकार कर दिया। मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया गया।

मनमानी नहीं चलेगी: पदेन अध्यक्ष
वहीं मामले को देखतेहुए पदेन अध्यक्ष चंदन कुमार ने चेतावनी दी। जिसमें उन्होंने कहा कि यदि सुधार नहीं हुआ तो ग्रामीण स्कूल में तालाबंदी कर देंगे। उन्होंने रसोइयों से भी पूछताछ की। रसोइयों ने कहा कि उन्हें सीमित मात्रा में सामग्री दी जाती है, ऐसे में सभी बच्चों का पेट भरना संभव नहीं।

हेड शिक्षक ने मांगी माफी
जब इस मामले ने तूल पकड़ा तो हेड शिक्षक संजीव कुमार ने स्वीकार किया कि गलती हुई है और भविष्य में ऐसे आरोपों का मौका न देने की बात कही। वहीं जमालपुर बीडीओ सह प्रभारी शिक्षा अधिकारी डॉ. प्रभात रंजन ने कहा कि मामला संज्ञान में आ गया है। जांच कर दोषियों पर कार्रवाई हर हाल में होगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed