Bihar News: परीक्षा देकर झील घूमने पहुंचे पॉलिटेक्निक छात्र की डूबने से मौत, मचा कोहराम
खगड़िया के राजकीय पॉलिटेक्निक के फिफ्थ सेमेस्टर के छात्र विशाल कुमार की हवेली खड़गपुर झील में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई।
विस्तार
हवेली खड़गपुर नगर क्षेत्र के रमनकाबाद स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक के पंचम सेमेस्टर की परीक्षा देकर गुरुवार को हवेली झील घूमने पहुंचे एक छात्र की नहाने के दौरान डूबकर मौत हो गई। मृतक छात्र की पहचान बेगूसराय जिले के बरौनी के अमरपुर गांव निवासी मनोज राय के 18 वर्षीय पुत्र विशाल कुमार के रूप में हुई है। वह राजकीय पॉलिटेक्निक खगड़िया का फिफ्थ सेमेस्टर का छात्र था।
जानकारी के अनुसार, परीक्षा समाप्त होने के बाद विशाल अपने करीब दस दोस्तों के साथ हवेली खड़गपुर झील घूमने आया था। मुख्य फाटक के पास सभी युवक नहाने लगे। इसी दौरान तैरते समय अचानक विशाल की तबीयत बिगड़ गई और वह गहरे पानी में चला गया। दोस्तों ने शोर मचाते हुए आसपास के लोगों से मदद मांगी।
सूचना मिलते ही स्थानीय गोताखोर समदा गांव निवासी बिना बिन्द, पवन कुमार बिन्द और अनिल कुमार बिन्द मौके पर पहुंचे। काफी देर तक मशक्कत के बाद उन्होंने विशाल को झील से बाहर निकाला। इसके बाद उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हवेली खड़गपुर ले जाया गया, जहां चिकित्सक डॉ. अनुज ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पढ़ें: 10वीं बार CM बनने के बाद नीतीश कुमार का पहला चंपारण दौरा, योजनाओं को लेकर किया निरीक्षण
घटना की जानकारी मिलते ही हवेली खड़गपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर भेजने की प्रक्रिया शुरू की। दूसरी ओर, इस दर्दनाक हादसे के बाद साथ आए दोस्तों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की सूचना कॉलेज प्रशासन और प्राचार्य को भी दे दी गई है। वहीं मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।