{"_id":"693ab94288967e3f26039c11","slug":"jamu-pawan-kumar-child-murder-neighbor-dispute-neeraj-das-arrested-2025-12-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: दिल दहला देने वाली वारदात! 10 साल के मासूम की पत्थर से कुचलकर हत्या, पड़ोसी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: दिल दहला देने वाली वारदात! 10 साल के मासूम की पत्थर से कुचलकर हत्या, पड़ोसी गिरफ्तार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जमुई
Published by: आशुतोष प्रताप सिंह
Updated Thu, 11 Dec 2025 06:00 PM IST
सार
जमुई जिले के चरका पत्थर थाना क्षेत्र में 10 वर्षीय छात्र पवन कुमार की बेरहमी से पत्थर से कुचकर हत्या कर दी गई। शव रजौन घाघा जंगल से बरामद हुआ। परिजनों के अनुसार बच्चे के पड़ोसी नीरज दास के साथ पैसों के विवाद को लेकर हत्या की गई।
विज्ञापन
मौके पर मौजूद लोग
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जमुई जिले के चरका पत्थर थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। जानकारी के अनुसार, पैसे के लेनदेन को लेकर एक पड़ोसी ने 10 वर्षीय मासूम छात्र पवन कुमार की बेरहमी से पत्थर से कुचकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी तब हुई जब रजौन घाघा जंगल से बच्चे का शव बरामद हुआ, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। मृतक की पहचान रजौन गांव निवासी दिनेश दास के पुत्र पवन कुमार के रूप में हुई। परिजनों ने बताया कि पवन बुधवार सुबह घर से निकला था, लेकिन रहस्यमय तरीके से लापता हो गया। देर शाम तक जब वह घर नहीं लौटा, तो परिजन चरका पत्थर थाना पहुंचे और गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने का प्रयास किया। हालांकि, परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने उस समय मामला दर्ज नहीं किया और उन्हें टालती रही। परिजन का कहना है कि यदि पुलिस ने समय पर कार्रवाई की होती तो पवन की जान बच सकती थी।
पढ़ें: 10वीं बार CM बनने के बाद नीतीश कुमार का पहला चंपारण दौरा, योजनाओं को लेकर किया निरीक्षण
आरोपी की निशानदेही पर पुलिस गुरुवार को घाघा जंगल पहुंची और पवन का शव बरामद किया। शव की हालत देखकर हत्या की बर्बरता का अंदाजा लगाया जा सकता था। मौके पर चरका पत्थर थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार पुलिस टीम के साथ पहुंचे, वहीं एफएसएल टीम ने घटनास्थल से सैंपल एकत्र कर जांच शुरू कर दी।
थाना अध्यक्ष ने बताया कि मृतक के परिजनों के बयान और प्रमाणों के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है और उससे पूछताछ जारी है। मामले की गहन छानबीन चल रही है, जिसके बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस दर्दनाक घटना ने पूरे गांव को शोक और आक्रोश में डुबो दिया है।
Trending Videos
पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। मृतक की पहचान रजौन गांव निवासी दिनेश दास के पुत्र पवन कुमार के रूप में हुई। परिजनों ने बताया कि पवन बुधवार सुबह घर से निकला था, लेकिन रहस्यमय तरीके से लापता हो गया। देर शाम तक जब वह घर नहीं लौटा, तो परिजन चरका पत्थर थाना पहुंचे और गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने का प्रयास किया। हालांकि, परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने उस समय मामला दर्ज नहीं किया और उन्हें टालती रही। परिजन का कहना है कि यदि पुलिस ने समय पर कार्रवाई की होती तो पवन की जान बच सकती थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
पढ़ें: 10वीं बार CM बनने के बाद नीतीश कुमार का पहला चंपारण दौरा, योजनाओं को लेकर किया निरीक्षण
परिवार के अनुसार, गांव के पड़ोसी नीरज दास के साथ पैसों के लेनदेन को लेकर कुछ दिनों से विवाद चल रहा था। इसी आधार पर पुलिस ने संदेह के घेरे में आए नीरज दास को बुधवार रात हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान आरोपी टूट गया और उसने पवन की हत्या की बात कबूल कर ली। आरोपी ने बताया कि विवाद के चलते उसने बच्चे को रास्ते से उठाया, जंगल ले जाकर पत्थर से कुचकर मार डाला और शव को घाघा जंगल में फेंक दिया।
आरोपी की निशानदेही पर पुलिस गुरुवार को घाघा जंगल पहुंची और पवन का शव बरामद किया। शव की हालत देखकर हत्या की बर्बरता का अंदाजा लगाया जा सकता था। मौके पर चरका पत्थर थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार पुलिस टीम के साथ पहुंचे, वहीं एफएसएल टीम ने घटनास्थल से सैंपल एकत्र कर जांच शुरू कर दी।
थाना अध्यक्ष ने बताया कि मृतक के परिजनों के बयान और प्रमाणों के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है और उससे पूछताछ जारी है। मामले की गहन छानबीन चल रही है, जिसके बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस दर्दनाक घटना ने पूरे गांव को शोक और आक्रोश में डुबो दिया है।