Bihar: खगड़िया मेडिकल कॉलेज में ईडी की बड़ी छापेमारी, परिसर में मचा हड़कंप; कर्मियों व छात्रों में अफरा-तफरी
खगड़िया के श्यामलाल चंद्रशेखर मेडिकल कॉलेज में ईडी की 15 सदस्यीय टीम ने गुरुवार सुबह अचानक छापेमारी कर दी, जिससे परिसर में हड़कंप मच गया। बिना पूर्व सूचना की गई इस कार्रवाई में कॉलेज के विभिन्न विभागों में दस्तावेजों की जांच जारी है।
विस्तार
खगड़िया के श्यामलाल चंद्रशेखर मेडिकल कॉलेज में गुरुवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की 15 सदस्यीय टीम ने अचानक छापेमारी कर परिसर में हड़कंप मचा दिया। बिना किसी पूर्व सूचना के पहुंचे अधिकारियों ने कॉलेज के विभिन्न विभागों और दफ्तरों में दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी।
छापेमारी के दौरान परिसर की सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी कर दी गई। मुख्य द्वार पर अनधिकृत प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया और अंदर-बाहर आने-जाने वालों पर सख्ती बरती गई। अचानक हुई इस कार्रवाई से कॉलेज कर्मियों और छात्रों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
ये भी पढ़ें- Bihar : 'पापा-माई को कष्ट नहीं होना चाहिए', चिट्ठी लिखी फिर जान दी; दो नंबर से UPSC एग्जाम में पिछड़ा था अंकित
छापे के समय कॉलेज के निदेशक रहे अनुपस्थित
छापे के समय कॉलेज के निदेशक विवेकानंद मौजूद नहीं थे, जबकि उनके भाई इंजीनियर धर्मेंद्र परिसर में ही मौजूद थे। हालांकि ईडी की ओर से अभी तक छापेमारी में क्या मिला है, इस पर कोई आधिकारिक जानकारी जारी नहीं की गई है।
ईडी की कार्रवाई जारी
फिलहाल ईडी की कार्रवाई जारी है। स्थानीय लोगों और कॉलेज प्रशासन का मानना है कि जांच से यदि कोई अनियमितता सामने आती है तो उससे मेडिकल कॉलेज प्रणाली की पारदर्शिता और जिम्मेदारी सुनिश्चित होगी।